गुआ शा से लेकर मां के बनाएं तेल तक, कैटरीना कैफ की खूबसूरती के ये हैं राज

Published : Aug 03, 2025, 11:59 AM IST
katrina kaif

सार

Katrina Kaif Glow: कैटरीना कैफ 42 की उम्र में भी नेचुरल ग्लो पाने के लिए घर के नुस्खे (गुआ शा, कोकोनट ऑयल) और डर्मटोलॉजिस्ट-टेस्टेड स्किन प्रोडक्ट्स का यूज करती हैं। कंप्लीट मेकअप से बचती हैं, मॉडर्न और ट्रेडिशनल रूटीन दोनों अपनाती हैं।

Katrina Kaif Beauty Secrets: कैटरीना कैफ 42 की उम्र में भी बेहद हसीन नजर आती हैं। उनकी एक्टिंग जितनी चर्चा में रहती है, उतनी ही उनकी खूबसूरती भी सुर्खियों में रहती है। सवाल उठता है,क्या कैटरीना अपनी ग्लोइंग स्किन और फिटनेस के लिए सिर्फ महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, या घरेलू नुस्खे भी आजमाती हैं? जवाब है-वो खुद को मेंटेन रखने के लिए डर्मटोलॉजिस्ट-टेस्टेड स्किनकेयर के साथ-साथ घर के नुस्खों पर भी भरोसा करती हैं। आइए जानें ‘चिकनी चमेली’ फेम कैटरीना कैफ के ब्यूटी सीक्रेट्स।

मेकअप से ज्यादा स्किन को देती हैं आराम

कैटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो शूट पर नहीं होतीं या बाहर नहीं जा रही होतीं, तो मेकअप से पूरी तरह दूरी बना लेती हैं। वो बिनामेकअप के घर पर रहती हैं, ताकि उनकी स्किन सांस ले सकें। इतना ही नहीं वो वर्किंग डेज पर भी मिनिमल मेकअप ही रखती हैं। अदाकारा के मेकअप बैग में हमेशा हल्का क्रीम ब्लश होता है, जो लिंप टिंट का काम भी करता है। इसके अलावा सॉफ्ट आई क्रेयॉन, थोड़ा सा कंसीलर और टिंटेड बाम होता है।

सेंसिटिव स्किन के लिए सेफ प्रोडक्ट्स

कैटरीना की खुद की ब्यूटी ब्रांड Kay Beauty है और इसी के चलते उन्होंने स्किनकेयर को लेकर बहुत कुछ सीखा है। उनकी स्किन सेंसिटिव है, इसलिए वो सिर्फ ऐसे प्रोडक्ट्स यूज करती हैं ,जो डर्मटोलॉजिस्ट-टेस्टेड और हाइपोएलर्जेनिक होते हैं। वो कहती हैं कि कोई भी हैवी प्रोडक्ट वो यूज नहीं करती हैं, क्योंकि वो उनके पोर्स को ब्लॉक कर देती हैं।

और पढ़ें: Mehndi Designs for Rakhi: स्पेशल फिंगर और बेल मेहंदी डिजाइंस, राखी पर लगेंगी सबसे अलग

गुआ शा से फेस स्कल्प्टिंग

फेस स्किन के लिए उनका फेवरेट रिचुअल है गुआ शा। कैट कहती हैं कि पहले उन्हें इस टेक्निक पर शक था, लेकिन अब वो इसकी बड़ी फैन बन गई हैं। गुआ शा अब मेरा फेवरेट टूल बन गया है। कोकोनट ऑयल लगाकर वो गुआ शा करती हैं, ताकि स्किन पर टूल स्मूदली ग्लाइड करे।

सासू मां के बनाए ऑयल से बालों की देखभाल

बालों की बात करें तो कैटरीना के लिए सबसे खास है वो ऑयल जो उनकी सास यानी विक्की कौशल की मां बनाती हैं। इस तेल में होता है, प्याज, आंवला और एवोकाडो जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स, जिन्हें लोहे की कढ़ाई में धीमी आंच पर पकाया जाता है। कैटरीना का मानना है कि किचन में मौजूद घरेलू चीजें सबसे असरदार होती हैं। होममेड ऑयल्स वाकई में काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Old Curtains Dress Ideas:पुराने पर्दे से बनाएं स्टाइलिश ड्रेस, नोट करें स्टेप बाई स्टेप गाइड

गुआ शा क्या है?

गुआ शा (Gua Sha) एक पारंपरिक चीनी चिकित्सा तकनीक है जिसमें स्किन को एक चिकने उपकरण (पत्थर या मेटल) से खुरचा जाता है, जिससे ब्लड फ्लो में सुधार होता है और सूजन कम होती है। इसे 'स्क्रैपिंग थेरेपी भी कहा जाता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा
Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच