ब्रेस्ट को एकदम टाइट लुक देंगे यह 5 वायर्ड स्टाइल क्यूबिक ब्लाउज डिजाइन

Underwire blouse designs: अगर आप साड़ी पर ग्लैमरस ब्लाउज पहनना चाहती हैं या पैंट सूट के साथ क्रॉप स्टाइल ब्लाउज को कैरी करना चाहती हैं, तो आज हम आपको बताते हैं क्यूबिक स्टाइल वायर्ड ब्लाउज डिजाइन जो आजकल खूब ट्रेंड में है...

Deepali Virk | Published : Mar 4, 2024 5:52 AM IST
15

कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन

भूमि पेडणेकर जो अपने बोल्ड फैशन के लिए जाने जाती हैं, उनके ब्लाउज डिजाइन कमाल के हैं। जैसे उन्होंने इस ब्लू साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर में वायर्ड स्टाइल ब्लाउज कैरी किया, जो उनके फिगर को शानदार लुक दे रहा है।

25

करीना का स्टाइल करें रीक्रिएट

अगर आपके पास प्लेन सैटिन साड़ी है और उस पर आप स्टाइलिश लुक अपनाना चाहते हैं, तो इस तरीके का ब्लैक कलर का सीक्वेंस वर्क किया हुआ अंडरवायर्ड ब्लाउज कैरी करके एकदम धांसू लुक पा सकती हैं।

35

शिल्पा शेट्टी का स्टाइलिश ब्लाउज

प्लेन व्हाइट साड़ी पर अगर आप ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके के सेल्फ प्रिंट फैब्रिक के साथ अंडरवायर्ड क्यूबिक स्टाइल ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

45

पैंट सूट के साथ पहने वायर्ड ब्लाउज

न सिर्फ साड़ी बल्कि इस तरीके के क्यूबिक स्टाइल वायर्ड ब्लाउज पैंट सूट के साथ भी बहुत स्टनिंग लगते हैं। जैसे जैकलीन ने ब्लू पैंट सूट के साथ वॉलेट कलर का वायर्ड ब्लाउज कैरी किया है।

55

रकुलप्रीत के लुक को करें रीक्रिएट

व्हाइट कलर के सैटिन पैंट सूट के साथ आप ब्राउन या ब्लैक कलर का सेल्फ प्रिंटेड वायर्ड स्टाइल क्रॉप टॉप कैरी कर सकते हैं। यह ब्लाउज और टॉप दोनों का लुक आपको देगा।

और पढे़ं- लाल-पीले नहीं इस बार वेडिंग में ट्राई करें Ambani's की तरह न्यूड कलर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos