
दिवाली का सीजन सिर्फ कपड़ों का नहीं बल्कि फुटवियर स्टाइल अपग्रेड करने का भी बेहतरीन मौका होता है। कई बार हम खूबसूरत आउटफिट चुन लेते हैं लेकिन पैरों का लुक सिंपल फुटवियर की वजह से फीका रह जाता है। अगर आप इस बार दिवाली पर अपने फुटवियर कलेक्शन को नया, स्टाइलिश और कम्फर्टेबल बनाना चाहती हैं, तो ट्रेंडी फ्लैट सैंडल और एथनिक फुटवियर आपके लुक को परफेक्ट फिनिश दे सकते हैं। आजकल फ्लैट्स में स्टाइल, एलीगेंस, कम्फर्ट और ट्रेडिशन का गजब कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। यहां हम आपके लिए ला रहे हैं दिवाली के लिए ऐसे फ्लैट फुटवियर ट्रेंड्स जिन्हें आप हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं।
स्टाइलिश और रॉयल फील देने के लिए कुंदन वर्क आजकल खूब पसंद किया जा रहा है। शादी, पूजा और गेट-टुगेदर के लिए इनका इस्तेमाल बढ़ रहा है। ऐसे कुंदन और स्टोनवर्क वाली फ्लैट चप्पल डिजाइंस आपको 500 की रेंज में मिल जाएंगी। इसे आप स्कर्ट, अनारकली और साड़ी के साथ काफी एलीगेंट स्टाइल के लिए चुन सकती हैं।
और पढ़ें - 80% तक ऑफ में खरीदें लहंगा सेट, दिवाली पर पड़ोसन भी करेगी कॉपी
जो लोग सिंपल लेकिन मॉडर्न स्टाइल चाहती हैं उनके लिए ये परफेक्ट चॉइस हैं। फ्रंट स्ट्रैप, पैस्टल शेड्स और मिनिमल स्टोनवर्क दिवाली के आउटफिट पर खूब जंचता है। इनका इस्तेमाल बाद में ऑफिस या रेगुलर लुक के साथ भी हो सकता है।
और पढ़ें - बालकनी को बनाएं मिनी गार्डन कैफे, 2k में दिवाली से पहले करें मेकओवर
दिवाली की चमक में मिरर वर्क सैंडल सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं। ये एथनिक और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट दोनों के साथ मैच हो जाते हैं। हल्के लेकिन पार्टी-रेडी लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
पारंपरिक ग्लैमर के लिए ये फ्लैट्स सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इनका कलर पैलेट फेस्टिव आउटफिट्स में आसानी से मैच हो जाता है। आप चाहें तो इन्हें जीनस या स्कर्ट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
वेस्टर्न और इंडियन का कॉम्बो पसंद करने वालों के लिए ये बेस्ट हैं। बेल्टेड, बीडेड और बूटी प्रिंट जैसे डिजाइन खूब ट्रेंड कर रहे हैं। पूजा, पार्टी और फैमिली डिनर तक हर जगह चल जाते हैं। आप चाहे पैंट-स्टाइल कुर्ती पहनें या साड़ी, ये हर ड्रेस के साथ जाती है।