तीज त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है और इस दौरान महिलाएं हाथों में मेहंदी न लगवाएं ऐसा हो ही नहीं सकता। हिंदू धर्म में सावन से खास पर्व और त्यौहार शुरू हो जाते हैं, तीज, राखी से लेकर करवा चौथ और दिवाली तक, कई महत्वपूर्ण तीज-त्यौहार पड़ता है, जो सभी महिलाओं के लिए बेहद खास है। तीज त्यौहार के इस सीजन में महिलाएं अपने पांव को आलता से रंगती हैं, तो वहीं हाथों को मेहंदी से सजाती हैं। आज के इस लेख में हम उन सभी मेहंदी लगाने के शौकीन महिलाओं के लिए ज्वेलरी मेहंदी की कुछ लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं, ये डिजाइन छोटी हथेलियों पर खूब जचेंगी और त्योहारों पर सभी औरतों की निगाहें आपके मेहंदी पर ही टीक जाएगी।
लगाएं गोल टीकी और ज्वेलरी मेहंदी
ऊपर हमने मेहंदी की दो डिजाइन दी है, इन दोनों डिजाइन को आप तीज-त्यौहारों के इन अवसरों के लिए सेव कर सकती हैं। मेहंदी की ये दोनों ही डिजाइन बहुत सरल है और आपकी हथेली में खूब जचने वाली भी है।
बैक हैंड में बनाएं मिनिमल ज्वेलरी डिजाइन
हथेली तो हथेली आप अपनी हथेली के पीछे साइड भी सुंदर मिनिमल डिजाइन बनवा सकती हैं। सिंपल के साथ यहां हमने अरेबिक और बेल मेहंदी की डिजाइन दी है।
स्क्यवायर ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन
यदि आप जॉब करती हैं, तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। स्क्वायर मेहंदी की ये डिजाइन बहुत सुंदर और यूनिक है, जिसे आप अपनी हथेली के बैक और फ्रंट दोनों तरफ लगवा सकती हैं।
सिंपल ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन
ज्वेलरी मेहंदी की ये डिजाइन बहुत सिंपल और यूनिक है, जिसे आप आने वाले त्योहारों पर लगाकर अपने हथेली की शोभा बढ़ा सकती हैं। बनाने में सरल और दिखने में सुंदर मेहंदी की ये डिजाइन यूनिक और सिंपल है।