Peace Lily Care Tips: सर्दी में पीस लिली के पत्ते होने लगते हैं ब्राउन, बचाएं इन आसान ट्रिक से

Published : Sep 23, 2025, 07:47 AM IST
peace  lilies care tips

सार

Peace Lily Care Tips: पीस लिली इंडोर प्लांट हैं। इसे घर के अंदर रखने पर पॉजिटिविटी का संचार होता है। लेकिन सर्दी के मौसम में इस पौधे के प्लांट की पत्तियां ब्राउन होने लगती है। लेकिन कुछ केयर टिप्स से इसे बचा सकते हैं।

Planting Tips: पीस लिली एक फेसम हाउसप्लांट है। लिविंग रूम हो या बेडरुम लोग स्लैब पर इसे रखना पसंद करते हैं। इसे रखने से घर के अंदर बहुत ही खूबसूरत वाइब आती है। लो मेंटेनेंस इस प्लांट इस प्लांट को सर्दी के मौसम में थोड़ा केयर करने की जरूरत पड़ती है, क्योंकि इसके बत्ते मुरझाने लगते हैं या फिर ब्राउन होने लगते हैं।ऐसे में एक आसान देखभाल ट्रिक अपनाकर आप इसकी खूबसूरती और हेल्थ बनाए रख सकते हैं।

पीस लिली को क्यों होती है दिक्कत?

पीस लिली ट्रॉपिकल रेनफॉरेस्ट से आती है और इन्हें गर्म और नम (ह्यूमिड) वातावरण की जरूरत होती है। लेकिन जैसे ही घरों में हीटर या एसी का इस्तेमाल शुरू होता है, हवा में नमी कम हो जाती है। इस वजह से पत्तियों से नमी तेजी से निकल जाती है और जड़ें उतनी तेजी से पानी नहीं खींच पातीं, जिससे पत्ते भूरे पड़ जाते हैं।

एक्सपर्ट का सुझाव

प्लांट स्पेशलिस्ट मैट के मुताबिक, पीस लिली के फूल और पत्ते ब्राउन हो जाते हैं अगर ये कम नमी वाले कमरों जैसे हीटेड या एसी वाले स्पेस में रखे हों। ऐसे हालात में पौधा धीरे-धीरे डिहाइड्रेट हो जाता है और आखिरकार सूखने लगता है।

और पढ़ें: बालकनी में उगाएं Chia Plant, जानिए सबसे Easy Hacks

कहां रखें पीस लिली?

पीस लिली को किचन या बाथरूम में रखना सबसे बेहतर है क्योंकि यहां रोज कुकिंग और शावर से भाप बनती है, जिससे नमी बरकरार रहती है। इसके साथ ही प्लांट को खिड़की के पास रखें, ताकि उसे अप्रत्यक्ष रोशनी मिले। लेकिन खिड़की की चौखट पर सीधे न रखें, क्योंकि ठंडी हवा पत्तियों को नुकसान पहुंचा सकती है।

यदि आप घर में कपड़े सुखाते हैं, तो पीस लिली को उसके पास रखने से भी फायदा होता है। पौधा हवा से नमी खींच लेता है और कमरे में फंगस (mould) बनने का खतरा कम हो जाता है।

ध्यान रखने योग्य बातें

  • पौधे को हीटर, रेडिएटर या किसी भी गर्मी के स्रोत से दूर रखें।
  • ठंडी हवा वाली जगहों (drafts) पर पौधा न रखें।
  • नियमित रूप से पानी दें, लेकिन मिट्टी में ज्यादा नमी जमा न होने दें।

प्रश्न- पीस लिली को कितनी धूप चाहिए?

उत्तर- पीस लिली को सीधी धूप नहीं चाहिए। इसे अप्रत्यक्ष (indirect) और फिल्टर की हुई रोशनी पसंद है। इसे खिड़की के पास रखें लेकिन सीधी धूप से बचाएं।

प्रश्न- पीस लिली को कितनी बार पानी देना चाहिए?

उत्तर- जब मिट्टी की ऊपरी सतह हल्की सूखी लगे तभी पानी दें। हफ्ते में लगभग 1–2 बार पानी काफी होता है, लेकिन मौसम और कमरे की नमी पर भी निर्भर करता है।

प्रश्न-क्या पीस लिली हवा को साफ करती है?

उत्तर- हां , पीस लिली नासा (NASA) की क्लीन एयर स्टडी में शामिल है। यह हवा से टॉक्सिक तत्व जैसे बेंजीन और फॉर्मल्डिहाइड को सोखकर घर की हवा को साफ करती है।

इसे भी पढ़ें:  बाजार जानें से बचेंगे आप, जानें घर पर उगाई जाने वाली 9 सब्जियों के बारे में

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान
छोटी सिस्टर खरीदें न्यासा देवगन से 5 लहंगा डिजाइंस, दुल्हन जैसी लगेंगी ग्रैंड!