
फेस्टिवल सीजन आते ही महिलाएं सबसे पहले अपने मेकअप कलेक्शन को रिव्यू करती हैं। खासकर लिपस्टिक, क्योंकि ये हर लुक को तुरंत बदल देती है। नवरात्रि और महालक्ष्मी व्रत जैसे स्पेशल फेस्टिवल्स में लिपस्टिक का शेड चुनना सिर्फ फैशन ही नहीं बल्कि पूरे पर्सनालिटी को एन्हांस करने का जरिया है। मेकअप एंड ब्यूटी एक्सपर्ट भी मानते हैं कि सही शेड्स आपके चेहरे का ग्लो, आउटफिट और स्किन टोन, तीनों को एकदम परफेक्ट कॉम्प्लिमेंट कर सकते हैं।
नवरात्रि की डांडिया नाइट हो या महालक्ष्मी पूजा, रेड लिपस्टिक हर आउटफिट के साथ चलती है। साड़ी, सूट या लहंगे पर रेड शेड इंस्टेंट ग्लैम फैक्टर देता है। ब्राइट रेड को फेयर-व्हीटिश स्किन टोन पर ट्राई करें और डीप महरून रेड, डार्क स्किन टोन पर काफी कमाल की लगती है।
और पढ़ें - नवरात्रि सेल में 50% ऑफ, किड्स के लिए चुनें एथनिक आउटफिट
अगर आप नवरात्रि के दौरान फ्रेश और यूथफुल लुक चाहती हैं तो फ्यूशिया पिंक बेस्ट है। ये खासकर फ्रंट-ओपन कुर्ता, अनारकली और फ्लोइंग गाउन के साथ खूबसूरत लगता है। पिंक शेड को ड्यूई मेकअप और लाइट आईशैडो के साथ मैच करें, इससे लुक नैचुरल लेकिन ब्राइट लगेगा।
ऑरेंज शेड्स इस सीजन काफी ट्रेंड में हैं। महालक्ष्मी पूजा पर अगर आप पेस्टल ग्रीन, येलो या गोल्डन आउटफिट पहन रही हैं, तो कोरल ऑरेंज लिपस्टिक तुरंत फ्रेशनेस और ट्रेंडी टच देती है। इसे मिनिमल आई-मेकअप के साथ रखें ताकि लिप्स पर फोकस बना रहे।
और पढ़ें - कुर्ती-सूट पर चुनें 6 फैंसी नेकलाइन, एक पल में लुक लगेगा ग्लैमरस
डांडिया नाइट या गरबा फंक्शन में अगर आप डार्क शेड्स चाहती हैं तो प्लम और वाइन लिपस्टिक बेस्ट चॉइस हैं। ये शेड्स पूरे लुक को ड्रामेटिक और क्लासी बनाते हैं। आपको बता दें कि स्मोकी आई-मेकअप के साथ वाइन शेड्स शानदार लगते हैं।
फास्टिंग या पूजा के दिनों में अगर आप सटल और सोबर लुक चाहती हैं तो न्यूड शेड्स चुनें। पीच और न्यूड पिंक हर स्किन टोन पर नैचुरल और ग्रेसफुल लगते हैं। न्यूड शेड्स के साथ हाईलाइटर और हल्की बिंदी का कॉम्बिनेशन पूजा लुक को कंप्लीट करता है।