Foldable Sofa Set & Diwan Bed: हॉल दिखेगा सुपर क्लासी, सोफा सेट दिवान के डिजाइन

Published : Jan 27, 2026, 12:34 PM IST

Folding Sofa Bed Designs: फोल्डिंग सोफा बेड मॉडर्न जमाने की डिमांड बन चुका है। आप भी लिविंग रूम के लिए कुछ स्टाइलिश और नया पैटर्न चाहते हैं तो देखें रॉयल अंदाज देने वाला दिवाना सोफा बेड डिजाइन्स। 

PREV
16
फोल्डिंग दीवान सोफा बेड

मार्केट में 3 Seater Sofa Set से एल शेप के कई डिजाइन्स मौजूद हैं, जो स्टाइलिश लगने के साथ हर किसी को खूब पसंद भी आते हैं। लेकिन घर को यूनिक लुक देने के लिए सोफा छोड़िए और ट्राई करें फोल्डिंग दीवान सोफा बेड डिजाइन, जो यूनिक लगने के साथ राजा-महराजा वाला फील देते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ यूनिक डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिसे चुना जा सकता है। 

26
ट्रेडिशनल वुडन सोफा दीवान

दीवान सोफा केवल कमरे की शोभा नहीं बढ़ाते बल्कि मेहमानों के आने पर जगह की कमी भी दूर करते हैं। इसे प्योर शीशम की लकड़ी पर बनाया गया है, जो सालों-साल मजबूती देंगे। अगर आप घर को ट्रेडिशनल- रस्टिक लुक देना चाहते हैं। 30000-40000रु में ये बनवाया जा सकता है। अगर इसे चुन रहे हैं तो चादर और सोफा के लिए बेडशीट कलमकारी या कांथा पैटर्न पर ही चुनें। 

ये भी पढ़ें- Almari Design: शादी बाद बेडरूम दिखेगा टॉप क्लास, 5 शीशे वाली अलमारी डिजाइन

36
मॉडर्न सॉलिड वुड दीवान सोफा

यह सोफा सेट आर्मरेस्ट या (Slat Style Armrest) पैटर्न पर है। जो गहरे लाल रंग के टफ्टेड मैट्रिक्स गद्दे संग आती है। इसकी बनावट साफ और काफी मजबूत है। आप इसके साथ बोल्सटर तकिया इस्तेमाल करें। अगर आप अपार्टमेंट या स्टडी रूम के लिए चुनें। जहां बैठने और सोने की सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़ें- Bed Storage Box: बेड के अंदर स्टोरेज, ऊपर से फुल लग्जरी, ये 5 डिजाइन कमाल के हैं

46
कंटेंपरेरी वेलवेट डे बेड सोफा

लिविंग रूम को स्लीक, मॉडर्न और मिनिमिलिस्टिक दिखाने के लिए ये परफेक्ट दीवान सोफा है। ब्लू वेलवेट फिनिश विद ट्रैप्ड लैग इसे और भी खास बना रहा है। ये बिल्कुल सोफे की तरह लुक दे रहा है, लेकिन चौड़ा होने से ये बेड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप हल्का-स्टाइलिश फर्नीचर चाहते हैं तो मॉडर्न ड्राइंग रूम के लिए इसे चुनें।

56
क्लासिक चेस्टरफील्ड दीवान सोफा डिजाइन

बटन टफ्टिंग डिजाइन पर आने वाला ये सोफा दीवान रोलड बैकरेस्ट स्टाइल पर है। जो लिविंग रूम को लग्जरी और रॉयल लुक देने में कमी नहीं रखेगा। साथ ही क्रीम कलर औक नक्काशीदार डिजाइन इसे सेसी बना रहे हैं। आप इसे फॉर्मल लिविंग रूम या मास्टर बेडरूम के लिए कॉर्नर के लिए ऑप्शन बना सकते हैं।

66
रॉयल कर्व्ड वुडन सोफा सेट

100% सागवान लकड़ी पर बना ये सोफा सेट स्टाइलिश और खूबसूरत लुक देने के साथ मजबूती भी कमाल देगा। यहां पर गोल्ड पॉलिश की गई है जो इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं। खासियत देखें तो इसमें दोनों ओर ऊंच आर्मरेस्ट दिया गया है। साथ में बैकक्राउन नक्काशी बिल्कुल महाराजा स्टाइल वाइब दे रहे हैं। ये लिविंग रूम और हॉल को शाही लुक देने के लिए बेस्ट है।

Read more Photos on

Recommended Stories