शिवरात्रि के मौके पर अपने परिवार, रिश्तेदारों और करीबियों को भेजें ये शुभकामना संदेश, बनी रहेगी भोलेनाथ की कृपा

लाइफस्टाइल डेस्क: 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पावन त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था। ऐसे में इस दिन की शुरुआत आप अपनों को बधाई देकर कर सकते हैं और भगवान से उनकी अच्छे की कामना कर सकते हैं...

Deepali Virk | Published : Feb 17, 2023 12:59 PM IST

110

मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों मे दाग है। हम तो महाकाल के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है ।
हैप्पी शिवरात्रि 2023

210

काल भी तुम महाकाल भी तुम, लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम, सत्यम भी तुम और सत्य भी तुम, जय जय महाकाल...
हैप्पी शिवरात्रि
 

310

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं ,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं। जय भोलेनाथ
महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं...

410

भगवान शिव की कृपा आप पर और आपके परिवार पर बनी रहें। आपको शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मिलें। 
महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

510

भगवान शिव आप और आपके परिवार पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें। 
महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

610

रोम रोम में शिव है, दुनिया भर में शिव है, आज भी शिव है कल भी, ये महाकाल शिव है
ॐ नमः शिवाय, हैप्पी शिवरात्रि  2023

710

संसार का हर कण शिवमय हों, सभी जगह शक्ति का अवतार जागे, धरती, समुद्र और आसमान से फिर भोलेनाथ की जय जयकार उठे।
महाशिवरात्रि की बधाई

810

शिव ही सत्य है यही अन्त, शिव ही अनादि है ये ही भागवत, शिव ही ब्रह्मा यही ओंकार, शिव ही भक्ति शिव ही शक्ति, सब मिलकर नमन करें शिव को उनका आशीष सदा हम पर रहे।
हैप्पी शिवरात्रि  2023

910

भगवान शिव सबसे दयालु हैं और हर किसी की जरूरत और उनके अनुयायियों की मदद करते हैं। महादेव इस शुभ दिन पर सभी बाधाओं को दूर करें और सभी के लिए खुशी और सद्भाव फैलाएं। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

1010

आप जो कुछ भी हासिल करना चाहते हैं, उसमें भगवान शिव आपको सफलता प्रदान करें। जय भोले नाथ। 
आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos