Fashion Hacks: ज्यादातर महिलाओं को नेल पॉलिश लगाना बहुत पसंद होता है। इस चक्कर में वो एक साथ कई नेल पॉलिश खरीद लेती हैं और कई बार वो सूखकर बिना इस्तेमाल किए ही बर्बाद हो जाती हैं। दरअसल, नेल पॉलिश कई वजहों से सूख सकती है, जैसे ढक्कन ठीक से टाइट न किया गया हो, सही तरीके से स्टोर न किया गया हो या नेल पेंट की क्वालिटी खराब हो। ऐसे में अक्सर महिलाएं सूखी हुई नेल पॉलिश को फेंक देती हैं। लेकिन क्या हो अगर आपकी पसंदीदा नेल पेंट सूख जाए? आइए, हम आपको बताते हैं कि आप सिर्फ 5 मिनट में सूखी नेल पॉलिश को कैसे ठीक कर सकती हैं।
सबसे पहले एक बर्तन में एक गिलास पानी भरकर उसे गैस पर उबालें। जब पानी उबल जाए तो उसके ऊपर जालीदार बर्तन रख दें।
ये भी पढ़ें- धनिया की चटनी नहीं बनाएं बालों के लिए पैक, सालों से जमे डैंड्रफ का होगा खात्मा
अब इस जाली पर नेल पॉलिश की बोतल रखें और उसे ढक दें। इस प्रक्रिया में पानी से निकलने वाली भाप की वजह से नेल पॉलिश पिघलने लगेगी। करीब 5 मिनट बाद गैस बंद कर दें और नेल पॉलिश की बोतल निकाल लें। अब आपकी नेल पॉलिश फिर से नई जैसी हो जाएगी और आसानी से लगाई जा सकेगी।
ये भी पढ़ें- Skin Care Tips: क्या होगा अगर 15 दिन लगा लिया जाए फिटकरी और नारियल का तेल?
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: रात को सिरहाने रख लें ये फूल+पत्ता, चमक जाएगी किस्मत