करवा चौथ में 5 Min में सज जाएंगे हाथ पैर, 70% तक के Off में खरीदें मेहंदी स्टैंसिल स्टीकर

Published : Sep 22, 2025, 05:38 PM IST
मेहंदी स्टैंसिल स्टीकर

सार

Mehendi Stencil Stickers Offer:  करवा चौथ पर हाथों में मिनटों में सुंदर मेहंदी लगाना चाहते हैं? जानिए ऑनलाइन मिलने वाले मेहंदी स्टैंसिल स्टीकर के बारे में। Amazon, Flipkart और Meesho पर 70% तक डिस्काउंट में Mehendi Stencil Stickers खरीदें।

Karwa Chauth Mehendi: करवा चौथ में सुहागन महिलाएं हाथ पैरों में भर भर के मेहंदी लगाती हैं और दुल्हन की तरह सजती है। बाहर से मेहंदी लगवाने पर महिलाओं को हजार रुपए से ज्यादा तक खर्च करने पड़ जाते हैं। अगर आपके साथ भी यही समस्या है, तो इस बार करवा चौथ में आप सस्ता उपाय अपनाकर हाथ-पैरों को खूबसूरती से सजा सकती हैं। ऑनलाइन मेहंदी स्टैंसिल स्टिकर आपको डिस्काउंट में मिल जाएंगे। आइए जानते हैं ऑनलाइन स्टिकर कितने दाम में ऑनलाइन खरीद सकते हैं। 

हाथों में मिनटों में कैसे लगा सकते हैं मेहंदी?

अगर आपको घनी मेहंदी के डिजाइन हाथों में लगाना कठिन लगता है, तो आप मार्केट से ऑनलाइन मिलने वाले स्टेंसिल स्टीकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन स्टीकर में डिफरेंट टाइप की मेहंदी डिजाइन दिए होते हैं, जिन्हें हाथों में चिपकाकर भरना होता है। ऐसा करने से मिनटों में मेहंदी लगा सकते हैं।

Mehendi Stencil Stickers (Pack of 2)

ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं, तो आप मेहंदी स्टैंसिल्स स्टीकर के दो पैक ले सकती हैं। अमेजन में यह आपको 70% ऑफ के बाद 149 रुपये में मिल जाएगा। इसे आसानी से हाथों में लगाने के बाद हिना मेहंदी भरें। आप चाहें तो स्टैंसिल स्टीकर में लाल भर भरकर भी सुंदर डिजाइन तैयार कर सकती हैं। फुल हैंड मेहंदी आपके करवा चौथ लुक को खास बना देगी। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।

और पढ़ें: Mehndi Designs: 10रु वाली बिंदी से दें मेहंदी को यूनिक टच ! फेस्टिव सीजन के लिए चुनें ये

Henna Mehendi Stencil Self-Adhesive Flower Floral Design

अगर आप कम दाम में फ्लोरल डिजाइन वाले स्टिकर खरीदना चाहती हैं तो फ्लिपकार्ट से 77% ऑफ के बाद मात्र 113 रुपये में हिना टैटू स्टैंसिल्स खरीद सकती है। स्टीकर को अपनी सुविधा के अनुसार काटकर आपके हाथों के विभिन्न हिस्सों में चिपकाना है। स्टैंसिल में डिजाइन के खाली स्थान को मेहंदी से भरें। जब मेहंदी सूख जाए, तब आप स्टैंसिल्स हटा दें और हाथ धुल लें। सुंदर मेहंदी मिनटों में लग जाएगी और हाथ सुंदर दिखने लगेंगे। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।

Mehendi Stencil Stickers

10% ऑफ के बाद आपको मीशो में ब्राइडल मेहंदी के स्टैंसिल्स ₹200 में मिल जाएंगे। यह करवा चौथ के साथ शादी के दौरान इस्तेमाल किया जा सकते हैं। स्टैंसिल्स को अगर ठीक से हटाया जाए, तो दोबारा भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जानकारी के लिए क्लिक करें।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइड से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

और पढ़ें: नवरात्रि 2025 पर ऑफर्स की बहार, जबरदस्त डिस्काउंट संग खरीदें गोल्ड-डायमंड ज्वेलरी !

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान
छोटी सिस्टर खरीदें न्यासा देवगन से 5 लहंगा डिजाइंस, दुल्हन जैसी लगेंगी ग्रैंड!