Mother's Day 2023: मदर्स डे पर मां को देना चाहते हैं साड़ी, तो रेखा समेत इन सेलेब्स की साड़ियों से लें आइडिया

लाइफस्टाइल डेस्क. मां अपने बच्चे की हर जरूरत और इच्छा पूरी करती हैं। बड़े होने पर बारी बच्चों की होती है कि वो अपनी मां को हमेशा खुश रखें। 14 मई को मदर्स डे (mother's day 2023) है। ऐसे में मां को साड़ी गिफ्ट में दे सकते हैं।

 

Nitu Kumari | Published : May 10, 2023 7:38 AM IST / Updated: May 10 2023, 02:03 PM IST
18

साड़ी को लेकर अगर आप कंफ्यूज है तो हम आपके लिए शानदार आइडिया लेकर आएं हैं। बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ साड़ी लुक्स दिखाएंगे जिससे आइडिया लेकर अपनी मां के लिए शॉपिंग कर सकते हैं।

28

रेखा गोल्डन सिल्क साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर जड़ी का काम किया हुआ है। इसके साथ अदाकारा ने जड़ी से काम किया गोल्डन पर्स को मैच किया है। आप भी अपने मां के लिए कुछ इस तरह की साड़ी और बैग ले सकते हैं। सोने पर सुहागा हो जाएगा जब आप गोल्ड की इयरिंग भी मां को गिफ्ट करें।

38

करिश्मा कांजीवरम कलमकारी प्रिंट की साड़ी में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। अगर आपकी मां को भी इस तरह की साड़ी पसंद है तो ये एक बेहतर गिफ्ट हो सकता। इस तरह की साड़ी पहनने पर काफी क्लासी लगती है।

48

मलाइका अरोड़ा की पिंक कांजीवरम साड़ी भी मां के लिए अच्छा गिफ्ट हो सकता है। कांजीवरम साड़ी हमेशा ट्रेंड में रहता है और इसे किसी भी फंक्शन में पहनकर जा सकते हैं। इसके साथ अदाकारा ने सिल्वर नेकलेस और गजरा लगाया है। मां को आप कुछ इस तरह के लुक में मदर्स डे पर तैयार कर सकती हैं।

58

अगर आपकी मम्मी यंग हैं और लाइट वेट साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो अनुष्का शर्मा की इस साड़ी से आइडिया ले सकती हैं। कोरल ग्रीन कलर शिफॉन की साड़ी में वो हुस्न परी लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने बड़ी सी ईयरिंग को पेयर किया है।

68

विद्या बालन साड़ी में काफी स्टनिंग लगती हैं। उनकी ये साड़ी ऊपर से नीचे तक प्लेन है और किनारे पर सिल्वर बॉर्डर को ऐड किया गया है। अगर आपकी मम्मी को Cotton Linen की साड़ी पसंद है तो ये गिफ्ट के लिए अच्छा ऑप्शन सकता है। इसके साथ आप ईयरिंग जरूर मां के लिए खरीदें।

78

रवीना टंडन ग्रीन साड़ी में काफी हसीन लग रही हैं। साड़ी का बॉर्डर सिल्वर कलर का है। अगर आपकी मां लाइट वेट साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो मां को गिफ्ट करने के लिए इस तरह की साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके साथ आप ईयरिंग भी खरीद सकते हैं।

88

काजोल शिमरी व्हाइट साड़ी में काफी स्टनिंग लग रही हैं। इस तरह की साड़ी हमेशा ट्रेंड में रहती है। अगर मम्मी यंग है और इस तरह की साड़ी पहने उन्हें आपने देखा है तो फिर व्हाइट कलर की साड़ी मदर्स डे के गिफ्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ध्यान रखें मम्मी की एज और च्वाइंस को देखते हुए साड़ी का चुनाव कीजिएगा।

और पढ़ें:

इस देश के लोग भूल गए हैं हंसना, पैसे देकर स्माइल करने की ले रहे हैं ट्रेनिंग

भारत में हैं ये 5 न्यूड बीच, बिना कपड़ों के लहरों का ले सकते हैं मजा

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos