रेखा गोल्डन सिल्क साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर जड़ी का काम किया हुआ है। इसके साथ अदाकारा ने जड़ी से काम किया गोल्डन पर्स को मैच किया है। आप भी अपने मां के लिए कुछ इस तरह की साड़ी और बैग ले सकते हैं। सोने पर सुहागा हो जाएगा जब आप गोल्ड की इयरिंग भी मां को गिफ्ट करें।