मानसून में 10 दिन में गुलाब का बन जाएगा पौधा, डंडी को ऐसे बोएं

Published : Jun 12, 2025, 08:33 AM IST
rose

सार

National Rose day: गुलाब को देखकर भला कौन नहीं मोहित हो जाता है। अगर इसे आप घर में लगाना चाहते हैं तो चलिए नेशनल रोज डे के दिन बताते हैं कैसे गुलाब घर पर लगा सकते हैं।

National Rose day:गुलाब की खूबसूरती और खुशबू हर किसी को पसंद होती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके गार्डन या बालकनी में भी गुलाब के सुंदर फूल खिले, तो आपको बीज की जरूरत नहीं। सिर्फ गुलाब की एक डंडी यानी स्टेम कटिंग से आप नया पौधा तैयार कर सकते हैं  वो भी सिर्फ 10 दिनों में। आइए जानते हैं नेशनल रोज डे (12 मई) पर गुलाब की डंडी से पौधा उगाने का आसान और सही तरीका।

गुलाब की डंडी से पौधा उगाने के लिए जरूरी चीजें

ताजा गुलाब की डंडी (8–10 इंच लंबी)

साफ व तेज कटर या कैंची

पौधों के लिए मिट्टी (गार्डन मिट्टी+कॉकपीट+खाद)

छोटा गमला या प्लास्टिक की बोतल/पॉट

रूटिंग हॉर्मोन

पानी और एक प्लास्टिक शीट

स्टेप-बाय-स्टेप तरीका:

1. सही डंडी चुनें

गुलाब का फूल मुरझाने के बाद उसके नीचे की डंडी को काटें।

ध्यान रखें कि डंडी न बहुत पुरानी हो और न बहुत नई। मध्यम उम्र की डंडी सबसे बेहतर होती है।

2. पत्तियों को हटाएं

डंडी के निचले हिस्से की सभी पत्तियों को हटा दें। ऊपर की 2-3 पत्तियां छोड़ सकते हैं।

3. कटिंग को तैयार करें

निचले हिस्से को थोड़ा तिरछा काटें (45 डिग्री पर) ताकि पानी और पोषक तत्व आसानी से मिल सकें।

अगर रूटिंग हॉर्मोन है, तो कटिंग के निचले हिस्से को उसमें डुबो दें।

4. गमले में रोपाई करें

गमले में नमी वाली मिट्टी डालें और डंडी को करीब 2–3 इंच तक उसमें गाड़ दें।

मिट्टी को हल्का दबाएं ताकि कटिंग टाइट बैठ जाए।

5. नमी और कवरिंग

गमले को पानी दें। लेकिन ज्यादा पानी नहीं दें, क्योंकि फिर डंडी सड़ सकती है।

अब गमले को एक प्लास्टिक शीट या कट बोतल से ढक दें ताकि नमी बनी रहे और यह एक मिनी ग्रीन हाउस का काम करे।

6. रोजाना देखभाले

गमले को हल्की धूप वाली जगह पर रखें।

मिट्टी को रोज जांचें, न सूखे और न गीली रहे।

7-10 दिन में नीचे से जड़ निकलने लगेंगी।

10 दिन में क्या दिखेगा?

अगर आपने सही तरीके से डंडी लगाई है तो 10 दिन में उसमें नई कली या पत्ती निकल सकती है। यह संकेत है कि जड़ें बनना शुरू हो चुकी हैं।

बोनस टिप्स

मानसून या शुरुआती सर्दियों में कटिंग सबसे अच्छी ग्रो करती है।

अगर कटिंग में फंगल इंफेक्शन हो रहा है तो नीम के पानी का स्प्रे करें।

एक ही गमले में 3–4 कटिंग लगाएं, ताकि कोई एक न भी चले तो बाकी बच जाएं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी