
Sawan Saree Look: महिलाओं की उम्र चाहे जितनी भी हो लेकिन सावन के महीने में अगर खूबसूरत साड़ी और श्रृंगार संग तैयार नहीं होती हैं तो अधूरी सी ही लगती हैं। अगर आपकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा की हो गई है तो सावन के खास मौके पर नीना गुप्ता सी साड़ियां पहन कर जवां दिख सकती हैं। आईए जानते हैं नीना गुप्ता की लेटेस्ट साड़ी लुक के बारे में जो इस सावन के मौके पर आपको बेहद खूबसूरत बना देंगे।
नीना गुप्ता की सिल्क साड़ी प्लेन है जिसमें पर्पल, रेड और ब्लू कलर के शेड्स का इस्तेमाल किया गया है। अगर आपकी उम्र ज्यादा है और प्रिंटेड साड़ी पहनने का शौक नहीं रखती हैं तो नीना गुप्ता सी मल्टी कलर या थ्री कलर साड़ी पहनकर भी चमक सकती हैं। साथ में मैचिंग झुमके पहनना ना भूलें।
अगर आप कम कीमत में सावन में सजना चाहती हैं तो नीना गुप्ता की तरफ फ्लोरल डिजाइन की काली, हरी, नीली या पीली साड़ी पहन सकती हैं। ये सभी रंग ज्यादा उम्र पर भी खिलते हैं। आपको जॉर्जेट साड़ियां 500 से 1000 रुपए की कीमत में आसानी से मिल जाएंगी। साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें और बालों में फूल लगाना बिल्कुल ना भूलें। साथ में मैचिंग चूड़ियां भी पहन सकती हैं।
नीना गुप्ता ने शिफॉन साड़ी पहनी है जिसका रंग ऑरेंज है। आप भी प्लेन हल्की बॉर्डर से सजी साड़ियों को सावन के लिए चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी को खास लुक देने के लिए हाथों में सोने के कंगन सजाना ना भूलें। आप चाहे तो साड़ी से मैच फूल बालों में सजा सकती हैं। साथ में स्लीवलेस ब्लाउज और हल्का मेकअप करना न भूलें।