New Year Decoration Ideas: कम बजट में घर को यूं बनाएं पार्टी-रेडी

Published : Dec 18, 2025, 04:45 PM IST
new year home decoration

सार

New Year 2026 Decoration ideas: नया साल आने में कुछ ही वक्त बाकी है। ऐसे में न्यू ईयर डेकोरेशन का बजट नहीं है तो स्मार्ट तरीका अपनाते हुए इन 4 तरीकों से घर सजाएं। 

नए साल आने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में अभी तक New Year Decoration के बारे में कुछ भी नहीं सोचा है, तो परेशान या निराश मत होइए। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ आइडियाज लेकर आए हैं, जिनकी मदद से कम पैसों में आशियाने को सजाया जा सकता है। ये दिखने में यूनिक और हटकर लगते हैं,तो चलिए जानते हैं इसके बारे में डिटेल से।

वॉल डेकोरेशन

घर में स्पेस कम है और पैसों की बजट भी करनी है तो पूरा आशियाना सजाने की बजाय आप वॉल डेकोरेशन कर सकते हैं। इस तस्वीर में दीवार के कलर के हिसाब से कर्टन चुना गया है, साथ में क्राफ्ट वर्क और भी प्यारा लग रहा है। इसे खरीदने में ज्यादा से ज्यादा 200 रु खर्च होंगे। आप चाहे तो बलून का यूज करें। आसपास टेबल लगाकर खाने-पीने का सामान रखें। ये दिखने में क्लासी और स्टाइलिश लगता है।

डाइनिंग टेबल करेगी कमाल

आजकल लो स्पेस विद एस्थेटिक लुक ज्यादा पसंद किया जाता है। यदि घर में व्हाइट वॉल है तो इसे क्रिएट करें। यहां सफेद दीवार से मिलती-जुलती टेबल रखी गई है। साथ में लैंप, फ्लावर पॉट और मैचिंग केक प्यारा लग रहा है। यहां 2026 नंबर भी लिखे गए हैं। ऐसा डेकोर करने में ज्यादा से ज्यादा 300 रुपए तक खर्च आएगा।

ये भी पढ़ें- सर्दियों में हाथों की खूबसूरती बचाएगी ये होममेड हैंड क्रीम, 7 दिन में दिखेगा असर

बैलून विद फेयरी लाइट्स

कोई भी फेस्टिवल हो फेरी लाइट्स के बिना पूरा नहीं होता है। ऐसे में आप फन बलून और फेरी लाइट्स का यूज एक साथ करें। ऐसी डेकोरेशन मैटेलिक और प्लेन वॉल्स पर ज्यादा प्यारी लगती है। ये होम डेकोर भी सस्ता बट चार्मिंग है।

ये भी पढ़ें- ठंड लगेगी कम और स्टाइल दिखेगा ज्यादा, ये 5 बूट्स हर आउटफिट को बना देंगे स्टाइलिश

ग्लास जार का यूज

हर वक्त पैसा खर्च करने की बजाय थोड़ा स्मार्ट तरीका अपनाना चाहिए। सभी के किचन में ग्लास जार जरूर होते हैं। इनकी मदद से भी डेकोरेशन किया जा सकता है। एक साइज या छोटे-बड़े आकार के 5-6 जार लें और उसके अंदर फेरी डालकर बंद कर दें कर दें। साथ में थोड़े से फूल भी डालें। आप चाहे तो पुराने फैब्रिक या कलर का इस्तेमाल करें। ये थोड़ा टाइम टेकिंग है, लेकिन लुक कमाल का देगा।

क्रिएट करें फोटो वॉल

अगर 2025 में आप लव ऑफ लाइफ से मिले हैं। या फिर ऐसा कुछ हुआ है, जिसे ताउम्र याद रखना चाहते हैं तो नए साल का स्वागत पिछली मेमोरीज संग करें। इसके लिए छोटे-छोटे फोटो को एक साथ कर दीवार पर टांग दें। साथ में लाइट्स और बैलून लगाना मत भूलें। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हाथों की खूबसूरती बचाएगी ये होममेड हैंड क्रीम, 7 दिन में दिखेगा असर
स्लिम और टोंड कमर का शेप दिखेगा उभरकर! पहनें निया शर्मा से 6 ब्लाउज