
घर में पुराने अखबारों का ढेर लगना आम बात है। अक्सर लोग इन्हें कबाड़ी को देकर भूल जाते हैं या बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये रद्दी न्यूजपेपर कई घरेलू कामों में जादू की तरह काम आ सकते हैं? सफाई से लेकर सब्ज़ी स्टोर करने तक, पुराने अखबारों के कई स्मार्ट और बजट-फ्रेंडली हैक्स हैं जो न सिर्फ आपके घर को मेंटेन रखते हैं, बल्कि प्लास्टिक के रिप्लेस ऑप्शन भी बन सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 शानदार और असरदार अखबार हैक्स, जो हर घर के लिए सबसे ज्यादा यूजेबल हैं।
न्यूज़पेपर का इस्तेमाल शीशे, खिड़की, मिरर या ग्लास टेबल की सफाई के लिए करें। इससे कोई धब्बा नहीं पड़ता और चमक बनी रहती है। बस हल्का सा विनेगर या लिक्विड क्लीनर छिड़कें और अखबार से पोछ लें, बिना लिंट छोड़े कांच चमचमाने लगेगा।
गाजर, मूली, पालक जैसी सब्ज़ियां जल्दी खराब होती हैं। इन्हें धोकर सुखाने के बाद न्यूजपेपर में लपेटकर फ्रिज में रखें। यह नमी को सोख लेता है, जिससे सब्ज़ियां ज्यादा दिनों तक ताजा रहती हैं।
बारिश में भीग गए जूतों में बदबू और नमी आ जाती है। इसमें न्यूजपेपर भरकर रातभर छोड़ दें। यह पूरी नमी सोख लेता है और अगली सुबह जूते पहनने लायक हो जाते हैं।
अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं, तो उनके खाने-पीने या टॉयलेट एरिया में न्यूजपेपर बिछाएं। सफाई आसान हो जाती है और बार-बार पोछा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।
घर शिफ्टिंग हो, ट्रैवल या फिर बर्तन/क्रॉकरी पैक करनी हो – न्यूज़पेपर एक परफेक्ट कुशनिंग मैटीरियल है। यह सामान को स्क्रैच या टूटने से बचाता है और प्लास्टिक का इस्तेमाल भी घटाता है।
पौधों के आस-पास ज़मीन पर अख़बार बिछाकर ऊपर से थोड़ी मिट्टी डाल दें। इससे धूप नीचे नहीं जाएगी और खरपतवार (weed) उगने से रोकेगा। ये बायोडिग्रेडेबल भी है, यानी धीरे-धीरे सड़कर खाद बन जाएगा।
कलरफुल मैगजीन पेज या अखबार के मजेदार कॉलम से बना गिफ्ट रैप इको-फ्रेंडली और यूनिक लगता है। ऊपर से एक जूट रिबन या फूल लगा दें, बस हो गया स्टाइलिश पैकेज तैयार।