
Nimrat Kaur Statement eye look: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस निमरत कौर न सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जानी जाती हैं बल्कि उनके फैशन लुक को भी खूब एप्रिशिएसन मिलता है। आज निमरत के बर्थडे के खास मौके पर आप निमरत के स्टेटमेंट आई मेकअप लुक के बारे में जानें। वेस्टर्न से लेकर एथनिक लुक तक के लिए निमरत कौर के आई मेकअप लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है।
निमरत कौर ने ब्लू कलर की एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ हाइलाइटर मेकअप लुक कैरी किया है। ओवरऑल मेकअप में निमरत ने आंखों को हाईलाइट किया है। आंखों में डबल कोट का काजल खूब जच रहा है। साथ ही साड़ी से मैचिंग ब्लू आईशैडो चमक रहा है। आप भी निमरत की तरह आई मेकअप कर सकती हैं। साथ में आंखों के किनारों पर हाइलाइटर लगाना ना भूलें।
अब आंखों में काला काजल लगाना पुरानी बात हो गई है। आंखों को हाईलाइट करने के लिए आजकल मार्केट में डिफरेंट कलर के काजल मौजूद हैं। आप अपने आउटफिट के हिसाब से काजल का रंग बदल सकती हैं। निमरत कौर ने ब्राउन कलर की साड़ी के साथ काले के बजाय ब्राउन काजल चुना।
आंखों का मेकअप करते समय आईलैशेज को इग्नोर नहीं किया जा सकता। आर्टिफिशियल आईलैश आंखों को बड़ा दिखाती हैं। आप भी निमरत कौर की तरीह आर्टिफिशियल आईलैशेस लगाकर उन्हें घना दिखा सकती हैं।