Nita Ambani: उम्र को गोली मार, नीता अंबानी ने पहना फर वाला जैकेट, देखता रह गया New York

सार

Nita ambani NMACC:नीता अंबानी और ईशा अंबानी ने हाल ही में न्यूयॉर्क के लिंकन सेंटर का दौरा किया। इस दौरान वे भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने की तैयारियों में व्यस्त दिखीं।

Nita Ambani and isha ambani dress in New York: नीता अंबानी अपनी लाडली बेटी ईशा अंबानी के साथ हाल ही में न्यूयॉर्क के लिंकन सेंटर का दौरा किया। वो वहां पर भारत की सांस्कृतिक विरासत को दिखाने के लिए तैयारियों में जुटी हैं। लिंकन सेंटर में वो इवेंट ऑर्गनाइज करे वाली हैं। नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज वीडियो शेयर की गई, जिसमें मां-बेटी की झलक देखने को मिली।

कैसा रहा नीता अंबानी और ईशा अंबानी का लुक?

लिंकन सेंटर की इस जर्नी के दौरान नीता अंबानी ने स्टाइलिश और एलीगेंट विंटर लुक अपनाया। 60 साल की नीता अपने उम्र को पीछे छोड़ती नजर आईं। मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) की पत्नी ने काले और लाल रंग के फर जैकेट को चुना, जिसमें हाई नेकलाइन, फ्रंट ज़िप क्लोजर और बटन से सजी हुई कफ डिटेलिंग थी। इसके अंदर उन्होंने लाल और सुनहरे रंग की एम्ब्रॉयडरी वाली ब्लाउज पहनी थी। इस विंटर रेडी लुक को उन्होंने ब्लैक फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ पूरा किया।

Latest Videos

नीता अंबानी ने अपने लुक को एक शानदार टॉप हैंडल बैग और डायमंड ज्वेलरी के साथ एक्सेसराइज़ किया, जिसमें डायमंड इयररिंग्स और एक स्टेटमेंट रिंग शामिल थी। उनका मेकअप बेहद सॉफ्ट और एलिगेंट था, जिसमें हल्की ब्लोआउट वेव्स के साथ खुले बाल, फेदर ब्रोज़, ग्लॉसी पिंक लिप्स, फ्लश्ड चीक्स और मस्कारा लगे लैशेज़ शामिल थे।

इसे भी पढ़ें:मई में बालकनी रहेगी खूब ठंडी, बस कर लें ये सिंपल से उपाय

ईशा अंबानी ने अपनाया सिंपल लुक

वहीं, ईशा अंबानी (isha ambani) ने बेहद सिंपल और क्लासी लुक अपनाया। उन्होंने ब्लैक लॉन्ग जैकेट पहनी थी, जिसमें हाई कॉलर, फ्रंट बटन क्लोजर और फुल लेंथ स्लीव्स थीं। इसे उन्होंने डार्क ब्लू डेनिम जींस के साथ पेयर किया। ईशा ने अपने बालों को बीच से पार्ट कर सिंपल ओपन हेयर स्टाइल रखा और बिना मेकअप लुक को अपनाया।

 

 

NMACC इवेंट से जुड़ी खास बातें

नीता अंबानी के अनुसार, न्यूयॉर्क के लिंकन सेंटर में NMACC इवेंट का आयोजन इस साल सितंबर में किया जाएगा। इस इवेंट में Civilization to Nation नाम का एक थिएट्रिकल प्रोडक्शन और Swadesh द्वारा एक खास फैशन शो शामिल होगा। यह कल्चरल वीकेंड भारत की समृद्ध परंपराओं और विरासत को दुनिया के सामने पेश करने के लिए खासतौर पर आयोजित किया जा रहा है।इससे पहले, नीता अंबानी ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित Harvard India Conference के दौरान इस इवेंट के बारे में जानकारी दी थी। यह इवेंट भारतीय कला, संस्कृति और फैशन की भव्य प्रस्तुति होगी, जिसे अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

और पढ़ें:Rajasthani Food Recipes: गट्टे की सब्जी रेसिपी, इस तरह राजस्थानी स्टाइल में करें तैयार

Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न