ना पड़ेगी प्रेस की जरूरत-ना ड्राई क्लीनिंग की, मानसून में बदन पर खिली-खिली लगेगी ये गार्डन सिल्क साड़ी

Published : May 29, 2025, 10:38 AM IST

Garden silk sarees for monsoon: मानसून में बिना प्रेस और ड्राई क्लीनिंग के भी दिखें स्टाइलिश! पहनें गार्डन सिल्क साड़ियां जो हैं हल्की, आरामदायक और बेहद खूबसूरत।

PREV
16
गार्डन सिल्क साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन

ऑफिस या डेली वियर में आप साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो मानसून के सीजन में आप हल्की-फुल्की गार्डन सिल्क साड़ियां पहन सकती हैं। यह लाइट वेट होने के साथ ही आरामदायक भी होती है और इन्हें प्रेस करने की-ना ही ड्राई क्लीनिंग करवाने की जरूरत होती है।

26
व्हाइट गार्डन सिल्क साड़ी

नोरा फतेही की तरह आप मानसून सीजन में एकदम गुलाब की तरह खिली हुई नजर आएंगी, जब व्हाइट बेस में रोज प्रिंट गार्डन सिल्क साड़ी कैरी करेंगी। इसके साथ व्हाइट कलर का ही स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करके अपने लुक को पूरा करें।

36
लीफ डिजाइन गार्डन प्रिंट साड़ी

पेस्टल या व्हाइट कलर के बेस में आप ब्लू कलर की फ्लोरल और लीफ डिजाइन की गार्डन सिल्क साड़ी भी पहन सकती हैं। इसके साथ मोनोक्रोमेटिक लुक अपनाने के लिए आप सेम फैब्रिक का फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं।

46
डिजिटल प्रिंट गार्डन सिल्क साड़ी

मानसून में आप एकदम वाइब्रेंट और खिली हुई नजर आएंगी, जब तापसी पन्नू की तरह व्हाइट बेस में ब्लू, येलो, रेड कलर की डिजिटल प्रिंट साड़ी कैरी करेंगी। इसके साथ मॉडर्न लुक के लिए फ्लोरल प्रिंट स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

56
बटरफ्लाई प्रिंट गार्डन सिल्क साड़ी

गार्डन सिल्क फैब्रिक बहुत ही लाइटवेट होता है। आप मानसून सीजन में हल्की-फुल्की साड़ियां पहनना चाहती हैं, तो व्हाइट बेस में फ्लोरल बटरफ्लाई डिजाइन की साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ सेम फैब्रिक का स्लीवलेस डीप वी नेक ब्लाउज बनवाएं।

66
सी ब्लू गार्डन सिल्क साड़ी

गार्डन सिल्क फैब्रिक चिकनी और शाइनी होता है। आप सी ब्लू कलर का गार्डन सिल्क फैब्रिक लेकर इस तरह की साड़ी भी बनवा सकती हैं, जिसमें मोर पंख और लीफ डिजाइन दी हुई है।

Read more Photos on

Recommended Stories