ऑफिस में 6 तरीके से स्टाइल करें Blazer, लगें बॉस लेडी

Published : May 12, 2025, 06:48 PM IST
Office Wear Tips 6 Way to Style a Blazer

सार

How to Wear a Blazer 6 Ways to Style: ब्लेजर अब सिर्फ फॉर्मल वियर नहीं! ये 6 आसान स्टाइलिंग टिप्स से ऑफिस में पाएं बॉस लेडी लुक। ड्रेस, साड़ी, स्कर्ट या जींस, हर आउटफिट के साथ ब्लेजर को स्टाइल करें और दिखें कमाल।

Blazer Style Chic Outfit Ideas: ऑफिस लुक अब सिर्फ सिंपल शर्ट और पैंट तक सीमित नहीं रहा है। आज की मॉडर्न वर्किंग वुमन चाहती है ऐसा स्टाइल जो हो कम्फर्टेबल, प्रोफेशनल और साथ ही ट्रेंडी भी। ऐसे में ब्लेजर बन चुका है ऑफिस वॉर्डरोब का सुपरस्टार! चाहे क्लासिक फॉर्मल मीटिंग हो या कैजुअल वर्क डे, ब्लेजर हर मौके को बना देता है स्मार्ट और पॉवरफुल। अगर आप भी ऑफिस में एक बॉस लेडी लुक पाना चाहती हैं, तो ट्राय करें ब्लेजर स्टाइलिंग के ये 6 शानदार और आसान तरीके।

1- ईजी वर्क टू पार्टी लुक के लिए ब्लेजर ऑन ड्रेस

अगर ऑफिस में पार्टी या प्रेजेंटेशन के बाद डिनर है, तो सिंपल ड्रेस पर ब्लेजर डालना बेस्ट ऑप्शन है। यह आपको एक पॉलिश्ड, फेमिनिन और प्रोफेशनल लुक देगा। बेल्ट के साथ ब्लेज़र पहनकर आप अपनी वेस्टलाइन भी हाईलाइट कर सकती हैं।

2- मोनोक्रोम ब्लेजर सेट ऑल इन वन पावर लुक

सिर्फ एक कलर के ब्लेजर और ट्राउजर पहनें, जैसे कि ऑल व्हाइट, ऑल बेज या ऑल ब्लैक। यह लुक आपको सुपर कॉन्फिडेंट और क्लास अपील देगा। सिंपल गोल्ड ज्वेलरी और स्टाइलिश बैग से इसे और उभारें।

3- ब्लेजर विद साड़ी लगेगी ट्रेडिशनल मीट्स वेस्टर्न

आजकल फैशनिस्टा ऑफिस वियर में भी फ्यूजन एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। सिंपल कॉटन या हैंडलूम साड़ी पर ब्लेजर पहनकर आप मॉडर्न इंडियन वर्क वुमन की परफेक्ट इमेज बना सकती हैं। इसे आप मीटिंग डे पर भी ट्राय कर सकती हैं।

4- अर्बन स्टाइल लुक देगा ब्लेजर विद टॉप एंड स्कर्ट

पेंसिल स्कर्ट और हाई नेक टॉप के साथ ब्लेज़र कैरी करें और बनें स्टाइल क्वीन। यह लुक ऑफिस के साथ-साथ क्लाइंट मीटिंग्स और सेमिनार्स के लिए भी बेस्ट है। न्यूड हील्स और मिनिमल ज्वेलरी इसे और ज्यादा क्लासी बनाएंगी।

5- बेल्टेड ब्लेजर से वेस्टलाइन को हाइलाइट करें

एक सिंपल ब्लेज़र को और ज्यादा फॉर्म-फिटिंग बनाना चाहती हैं? तो उस पर एक बेल्ट डालें। यह ना सिर्फ आपके फिगर को शेप देगा, बल्कि आपको स्टाइलिश बॉस लेडी का टैग भी दिलाएगा। इसके साथ स्टेटमेंट बैग और पंप्स ट्राय करें।

6- ब्लेजर विद टर्टलनेक टॉप

वेस्टर्न लुक के लिए परफेक्ट टर्टलनेक टॉप के ऊपर फिटिंग ब्लेजर पहनकर आप एक स्मार्ट और एलिगेंट लुक पा सकती हैं। यह ब्लेजर के साथ टॉप स्टाइलिश लगेगा। साथ में स्किनी जींस या फॉर्मल ट्राउजर और बूट्स पहनें, इससे लुक कंप्लीट हो जाएगा।

PREV

Recommended Stories

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा
Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच