DIY Pet House Ideas: पैट हाउस कैसे बनाएं? टेबल का यूं करें यूज

Published : Jun 30, 2025, 07:04 PM IST
DIY Pet House Ideas: पैट हाउस कैसे बनाएं? टेबल का यूं करें यूज

सार

DIY indoor dog house: पालतू जानवर रखने का मतलब सिर्फ खाना खिलाना या खेलना नहीं है, उन्हें एक सुरक्षित और आरामदायक घर की भी जरूरत होती है। छोटे अपार्टमेंट में अगर जगह की कमी हो, तो आपके टेबल इस समस्या का समाधान बन सकते हैं।

शहरों की तेज रफ्तार जिंदगी और सीमित जगह वाले अपार्टमेंट्स में रहना जितना आसान लगता है, उतनी ही चुनौतियां भी साथ लाता है खासकर तब जब आप किसी प्यारे पालतू जानवर जैसे डॉगी या कैटी को अपने परिवार का हिस्सा बना लेते हैं। इन नन्हे साथियों को सिर्फ प्यार नहीं, एक सुरक्षित और अपना-सा कोना भी चाहिए होता है जहां वे आराम कर सकें, सो सकें या खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। लेकिन क्या हर किसी के पास इतना स्पेस होता है कि उनके लिए अलग कमरा या बड़ा पेट हाउस बनाया जा सके? अगर आपके पास छोटा फ्लैट या स्टूडियो अपार्टमेंट है और जगह की कमी आपके पेट की सुविधा में रुकावट बन रही है, तो घबराइए मत। क्योंकि हल आपके पास पहले से ही मौजूद है आपका टेबल! चलिए जानते हैं कि कैसे थोड़ी-सी प्लानिंग और कुछ घरेलू उपायों से आप अपने पेट के लिए एक शानदार कोजी कार्नर बना सकते हैं वो भी बिना कोई नया फर्नीचर खरीदे! आइए देखें, कैसे इस्तेमाल करें अपनी टेबल।

1- किताबों वाली टेबल के नीचे पेट हाउस

अपने बच्चे की पढ़ाई की टेबल या किताबों वाली टेबल के नीचे की खाली जगह का इस्तेमाल कुत्ते का छोटा घर बनाने के लिए करें। टेबल के नीचे के हिस्से को लकड़ी या प्लास्टिक से घेर दें। अंदर मुलायम गद्दा बिछा दें। हवा आने-जाने के लिए साइड में खिड़की जैसी जगह छोड़ दें। चाहें तो आगे छोटा पर्दा लगा दें।

2- साइड टेबल के नीचे पेट हाउस

बेडरूम या लिविंग रूम के साइड टेबल को भी छोटे पेट के घर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। टेबल के ऊपर ऐसी चीजें रखें जो आसानी से टूट न सकें। टेबल के अंदर गद्दा लगाएं। नीचे आने-जाने के लिए पर्याप्त जगह छोड़ दें। छोटे कुत्ते या बिल्ली के लिए ये घर अच्छा रहेगा। ऑनलाइन भी ऐसी चीजें मिल जाती हैं।

3- पेट हाउस ही टेबल

बड़े कुत्तों के लिए खास तरह के टेबल-कम-घर ऑनलाइन मिलते हैं। आप चाहें तो खुद भी बना सकते हैं। मजबूत लकड़ी या धातु से बना, जिसमें रॉड वाली खिड़की और दरवाजा हो। जो लैमिनेट या रंग इस्तेमाल करें, वो कुत्ते के लिए जहरीला न हो। अंदर आरामदायक बिस्तर लगा दें, हवा आने-जाने की जगह रखें, तो ये घर आपके पेट को पसंद आएगा।

4- कॉर्नर टेबल

घर के कोने में फिट होने वाले कॉर्नर टेबल का इस्तेमाल मीडियम आकार के कुत्ते के लिए करें। बिना कुछ ज्यादा किए पेट हाउस बना लें। ध्यान रखें कि पेट आसानी से अंदर-बाहर आ-जा सके और आराम से रह सके।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गलत शेड से होंठ दिखेंगे ज्यादा पॉप! जानें लिक्विड लिपिस्टिक के 6 बेसिक ट्रिक
नए साल के डेट पर बनेगी शादी की बात, चुनें पलक तिवारी सी ड्रेसज