होली के रंगों से हो गई है एलर्जी, तो घर में पड़ी 5 चीजों से करें घरेलू उपचार

लाइफस्टाइल : रंगों का त्योहार होली कई बार लोगों के लिए मुसीबत बन जाता है जब आप जमकर होली खेल लेते हैं और इसके बाद केमिकल रंगों से आपकी स्किन खराब हो जाती है। ऐसे में हम आपको बताते हैं होली के बाद अपनी स्किन केयर कैसे करें...

Deepali Virk | Published : Mar 10, 2023 3:02 AM IST
15

घी
हमारे घर में इस्तेमाल होने वाला घी किसी रामबाण से कम नहीं है। स्किन के लिए तो यह बहुत फायदेमंद होता है। यह स्क्रीन के रूखेपन और खुजली को दूर करता है। आप घी से अपने चेहरे की हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं या फिर अपनी नाभि में थोड़ा सा घी सोने से पहले लगाएं। इससे स्किन एलर्जी में राहत मिलती है।

25

दूध 
जी हां, आपके घर में पड़ा हुआ कच्चा दूध आपकी स्किन एलर्जी को दूर करने का काम करता है। इसके थोड़े से कच्चे दूध को एक रूई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। इससे रंगों से होने वाली इरिटेशन कम होती है। साथ ही यह रंग निखारने में भी मदद करता है।

35

टमाटर का रस 
टमाटर में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन एलर्जी को दूर करने का काम करते हैं। ऐसे में आप होली पर रंगों से हुई एलर्जी को दूर करने के लिए टमाटर के रस को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 10 से 15 मिनट तक ऐसे रहने दें, फिर साधारण पानी से मुंह धो लें।

45

ओट्स का पानी
ओट्स के पानी का इस्तेमाल आप नहाने के लिए कर सकते हैं। इससे स्किन एलर्जी, खुजली और रैशेज दूर हो सकते हैं। इसके लिए एक मलमल के कपड़े में कुछ ओट्स डाल दें और इसकी पोटली बना लें। इसे नहाने के पानी में डालें और जब पानी का रंग बदल जाए तो इस पानी का इस्तेमाल नहाने के लिए करें।

55

नारियल का तेल 
नारियल के तेल में ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी से बचाते हैं। ऐसे में नहाने से पहले आप होली के बाद तीन-चार दिन तक नारियल के तेल से मसाज करें। इससे स्किन का रूखापन दूर होता है और स्किन इन्फ्लेमेशन भी कम होता है।

और पढ़ें- जिम जाने से पहले कर लें ये काम, हार्ट अटैक का खतरा होगा कम, डॉक्टर ने बताया कार्डियक अरेस्ट के पीछे की असली वजह

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos