Published : Feb 29, 2024, 05:07 PM ISTUpdated : Mar 01, 2024, 04:06 PM IST
Who is Shaila Merchant: हर कोई साल की सबसे बड़ी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। जामनगर में 1 मार्च से राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हर कोई साल की सबसे बड़ी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। जामनगर में 1 मार्च से ये ग्रैंड फंक्शन शुरु होने जा रहे हैं। इन सबके बीच आज हम आपको मिलवा रहे हैं दुल्हन की मां शैला मर्चेंट से। जानें क्या करती हैं शैला मर्चेंट?
26
करोड़ों की मालकिन हैं शैला मर्चेंट
राधिका के पिता वीरेन एक बिजनेसमैन हैं, लेकिन उनकी मां शैला भी 2000 करोड़ का बिजनेस की मालकिन हैं। शैला ने बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट से शादी की है, जो एक लोकप्रिय फार्मास्युटिकल कंपनी एनकोर हेल्थकेयर के संस्थापक और सीईओ हैं।
36
फैशनिस्टा हैं शैला
राधिका की मां शैला अक्सर अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वो जब भी कहीं स्पॉट होती हैं तो अक्सर अपने अट्रैक्टिव फैशन सेंस से लाइमलाइट चुरा लेती हैं। उनको देखकर वाकई कोई नहीं कह सकता कि वो, राधिका की मां हैं। क्योंकि दोनों जब भी फोटो के लिए फ्रेम में साथ आती हैं तो ये बहनों जैसी लगती हैं। तभी तो कोई शायद ही होगा जो उनकी उम्र का अंदाजा लगा सके।
46
बिजनेस जगत के बड़े नामों में शैला
शैला बिजनेस जगत के महत्वपूर्ण नामों में से एक हैं, जो अपने पति के रुपये की देखरेख करती हैं। शैला को एनकोर हेल्थकेयर के मैनेज डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया। शैला जहां कंपनी की एमडी हैं, वहीं उनकी दोनों बेटियां अंजलि और राधिका डायेरक्शन मंडल में हैं।
56
कई कंपनियां संभालती हैं शैला मर्चेंट
कई रिपोर्टों के अनुसार, शैला मर्चेंट की कुल संपत्ति कथित तौर पर 10 करोड़ है। शैला अथर्व इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, हवेली ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड और स्वास्तिक एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड जैसे कई बड़ी कपंनी में डायेरक्टर पद पर भी हैं।
66
बेटियों से जबरदस्त बॉन्डिंग
राधिका मर्चेंट और अंजली मर्चेंट के साथ शैला मर्चेंट इस फोटो में अपनी बेटियों की बड़ी बहन की तरह ही लग रही हैं। फोटो शैला की बड़ी बेटी अंजली मर्चेंट की हल्दी के दौरान की है। जिसमें वो ट्रेडिशनल सूट में बेहद खूबसरत लग रही हैं।