नीता अंबानी की कौनसी बहू ज्यादा खर्चीली? एक ने पहनी 12k की ड्रेस तो दूसरी ने 25 गुना महंगी

Radhika Merchant and Shloka Mehta dress Cost in SRK Party: शाहरुख खान के 58वें जन्मदिन पार्टी में श्लोका और राधिका को बेहद ग्लैमरस लुक में देखा गया। इस दौरान दोनों ने ग्रीन कलर शेड में मिनी ड्रेस चुनी थी। जानें किसकी ड्रेस थी ज्यादा महंगी?

नीता अंबानी अपने फैशनसेंस की वजह से खूब सुर्खियों में रहती हैं। नीता की तरह उनकी बहू श्लोका मेहता और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी फैशन के मामले में काफी आगे हैं। दोनों कई इवेंट्स में अपनी वॉर्डरोब चॉइस से फैशन के जरिए लाइमलाइट चुराती हैं। अब हाल ही में शाहरुख खान के 58वें जन्मदिन पार्टी में श्लोका और राधिका को बेहद ग्लैमरस लुक में देखा गया। इस दौरान दोनों ने ग्रीन कलर शेड में मिनी ड्रेस चुनी थी। इन आउटफिट्स में दोनों अंबानी बहुएं कमाल की खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट में कौनसी ज्यादा खर्चीली है?

सिर्फ 12 रुपए की थी श्लोका मेहता की ड्रेस

Latest Videos

श्लोका मेहता, शाहरुख खान के स्टार-स्टडेड पार्टी में शामिल हुई थीं। श्लोका ने एक हरे रंग की सेक्विन वाली मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसमें स्ट्रैपी रफल्ड स्लीव्स और डिटेलिंग नेकलाइन थी। ड्रेस में बॉडी हगिंग वाला सिल्हूट और एक फ्लोइंग स्कर्ट पैटर्न था जो थाई तक जाती थी। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि श्लोका इस खूबसूरत ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। श्लोका के बेहद ग्लैमरस लुक पर थोड़ी रिसर्च करने के बाद हमें उनकी ड्रेस के ब्रांड के साथ-साथ उनकी क्लासी हील्स पता चलीं। श्लोका की सुंदर ग्रीन ड्रेस गन्नी ब्रांड की थी और यह 12,903 रुपये की थी। वहीं श्लोका की ग्रीन हील्स प्राडा ब्रांड की थीं।

राधिका मर्चेंट की ड्रेस की बात करें तो यह एक आदर्श मिनी ड्रेस थी। वीनेक हाफ उपर और थाई हाई स्कर्ट के साथ आने वाली ये खूबसूरत ड्रेस उनपर बहुत स्टनिंग लग रही थी। ग्लैमर लुक को राधिका ने चमकदार मेकअप के साथ पूरा किया, जिसमें एक डार्क बेस, कोहल-रिम आई, मस्करा से भरी पलकें, चमकदार होंठ, लाल गाल और हाइलाइट किए गए चीकबोन्स शामिल थे। ज्वेलरी में उन्होंने एक बड़ी हीरे की अंगूठी, झुमके और सुनहरी ऊंची हील्स के साथ चार चांद लगाए।

राधिका की हरे रंग की स्लीवलेस मिनी ड्रेस डिनर डेट और देर रात की पार्टियों के लिए परफेक्ट आउटफिट है। हालांकि राधिका की ड्रेस की कीमत किसी की भी जेब में छेद कर सकती है क्योंकि यह भारी कीमत के साथ आती है। राधिका के लुक पर थोड़ी रिसर्च करने पर हमें पता चला कि उनकी ड्रेस मशहूर ब्रांड प्राडा की थी और इसकी कीमत 3,600 अमेरिकी डॉलर यानि 2,99,462 रुपए थी। जो कि श्लोका कि ड्रेस से 25 गुना महंगी है।

और पढ़ें-  उम्र में 10 साल लगेंगी कम, पहनकर तो देखें रानी मुखर्जी की 8 साड़ियां 

दिवाली लाइट्स खरीदते वक्त ध्यान रखें 8 टिप्स, जगमग-जगमग होगा आपका घर

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025