कैसे करें कन्या पूजन
1. अब बारी आती है कि कन्या पूजन कैसे किया जाए? तो आप सबसे पहले 9 छोटी छोटी पूड़िया बनाकर उसके ऊपर हलवा रखें। एक कटोरी में खीर और एक कटोरी में काले चने रखे। इसमें तुलसी का पत्ता डालें और हवन करने के बाद माता रानी को भोग लगाएं।
2. अपने घर में 9 कन्याओं और एक लंगूर यानी कि लड़के को भोजन के लिए बुलाएं।
3. सभी बच्चों के शुद्ध जल से हाथ और पांव धुलाएं। फिर उन्हें जमीन पर आसन लगाकर बैठा दें।
4. इसके बाद उन्हें तिलक लगाएं आरती करें और श्रद्धा पूर्वक सभी को भोजन कराएं।
5. कन्याओं और लंगूर के भोजन करने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार उन्हें कुछ दक्षिणा दें और पैर छुकर उनका आशीर्वाद लें।
और पढ़ें- नवमी पर पहने लाल रंग के खूबसूरत परिधान, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन