
हर लेडी की शादी में सालों बाद भी लाल लहंगा हमेशा दिल के करीब रहता है। क्योंकि इसमें आपने सात फेरे लिए थे, जो आपकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दिन का हिस्सा था। लेकिन अक्सर वो लहंगा शादी के बाद अलमारी में पैक होकर रह जाता है। इस करवाचौथ अगर आप चाहें तो उसी पुराने शादी के लाल लहंगे को नए अंदाज में स्टाइल करके दोबारा अपनी खूबसूरती और यादों को चमका सकती हैं। बस चाहिए थोड़ी क्रिएटिविटी और सही फैशन सेंस। आइए जानते हैं वो 5 शानदार स्टाइलिंग टिप्स, जिनसे आपका पुराना हैवी ब्राइडल लहंगा करवाचौथ पर भी ग्लैमरस, ग्रेसफुल और मॉडर्न लगेगा।
शादी का लहंगा आमतौर पर बहुत हैवी होता है ये जरी, मिरर या गोल्ड थ्रेड वर्क से भरा हुआ होता है। करवाचौथ के लिए इसे थोड़ा हल्का लुक देने का सबसे आसान तरीका मिक्स एंड मैच फैशन है। अपने ब्राइडल लहंगे का सिर्फ स्कर्ट पहनें और उसके साथ सादा गोल्डन या बेज ब्लाउज ट्राय करें। आप चाहें तो हैवी ब्लाउज के साथ हल्का प्लेन दुपट्टा रख सकती हैं ताकि पूरा लुक बैलेंस में दिखे। अगर लहंगे पर बहुत ज्यादा रेड है, तो उसे कॉन्ट्रास्ट कलर जैसे ग्रीन, क्रीम या पिंक के साथ टोन डाउन करें। दो अलग-अलग फैब्रिक का कॉम्बिनेशन जैसे सिल्क लहंगा और नेट दुपट्टा हमेशा मॉडर्न लुक देता है।
और पढ़ें - लाखों के डिजाइनर कपड़े अब सस्ते में, दिल्ली के 5 मार्केट से खरीदें फर्स्ट कॉपी
शादी के वक्त वाली हैवी ज्वेलरी करवाचौथ पर ओवर लग सकती है। इसलिए इस बार स्टाइलिश लेकिन सटल ज्वेलरी रखें। आप गोल्ड के बजाय ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर या पोल्की ज्वेलरी पहनें। एक बड़ा मांग टीका या स्टेटमेंट ईयररिंग्स आपके पूरे लुक को ब्राइडल टच देंगा। अगर लहंगा बहुत ब्राइट है, तो गले में सिर्फ लाइट नेकलेस या चोकर पहनें और बाकी ध्यान बिंदी और हेयर एक्सेसरी पर दें। आप पुरानी शादी की ज्वेलरी पहन रही हैं तो इसमें से किसी एक पीस को ही चुनें। जैसे नथ या कड़ा ताकि उसमें इमोशनल कनेक्शन बना रहे।
अब वो जमाना नहीं रहा जब रेड लहंगे के साथ सिर्फ डार्क रेड लिपस्टिक लगाई जाती थी। करवाचौथ के लिए ट्रेंड सॉफ्ट रेड ग्लो मेकअप है। साथ ही स्किन पर ग्लो देने के लिए इल्यूमिनेटिंग बेस लगाएं। आई मेकअप में ब्राउन, कॉपर या रोज गोल्ड शेड रखें। वहीं लिप्स पर ब्रिक रेड या चेरी टिंट लिपस्टिक लगाएं ताकि चेहरा फ्रेश दिखे। पूजा की चांदनी में आपका चेहरा नेचुरल दिखे, इसलिए मेकअप के बाद फिक्सिंग मिस्ट या रोज वाटर स्प्रे जरूर करें।
और पढ़ें - टेलर से बनवाएं 4 एथनिक जैकेट, फेस्टिव लुक को दें मॉडर्न टच
अगर लहंगा वही पुराना है, तो उसका लुक बदलने का सबसे आसान तरीका दुपट्टे की नई ड्रेपिंग है। पुराने हैवी दुपट्टे की जगह नेट, ऑर्गेंजा या शिफॉन का हल्का दुपट्टा लें। चाहें तो डबल दुपट्टा स्टाइल करें, इसमें एक पारंपरिक सिर पर और दूसरा साइड से शॉल की तरह यूज करें। नए बॉर्डर या लैस लगाकर पुराने दुपट्टे को नया रूप भी दिया जा सकता है। दुपट्टे को हल्का प्लेटेड रखिए ताकि वजन कम लगे और पूजा में आराम बना रहे।
पुराने लहंगे को नया दिखाने के लिए बस एक सही फिनिशिंग टच चाहिए। आप बालों में लो बन विद गजरा या साइड ब्रेड विथ हेयर पिन्स ट्राय करें।फुटवियर में गोल्ड जरी वाली जूती या एम्ब्रॉयडर्ड हील्स पहनें। साथ में हैंड बैग की जगह क्लच या पोटली बैग रखें, जो आउटफिट से मैच करे। ध्यान रखें करवाचौथ के सिंदूर, बिंदी और चूड़ियां हमेशा लुक को सिग्नेचर टच देती हैं ऐसे में इन्हें इग्नोर न करें।