
Rice Water Benefits: सर्दी का मौसम आते ही, बाल से लेकर नाखून तक की चमक खोने लगती है। ऐसे में इस मौसम में इनका ख्याल रखना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। हम में से ज्यादातर लोग राइस वॉटर यानी चावल के पानी का इस्तेमाल बालों को और स्किन को सॉफ्ट और हेल्दी रखने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इसका इस्तेमाल हम अपने नाखूनों के लिए भी कर सकते हैं। हां, चावल का पानी नेल पर अप्लाई करने से नाखून हेल्दी और शाइन करते हैं। तो चलिए एक्सप्लोर करते हैं कि कैसे चावल के पानी का इस्तेमाल नाखून पर कर सकते हैं।
चावल के पानी में अमीनो एसिड मौजूद होते हैं, जो प्रोटीन बनाने में मदद करते हैं। नाखून केराटिन नाम के प्रोटीन से बने होते हैं। ऐसे में अमीनो एसिड नाखूनों को मजबूत बनाते हैं। जिनके नाखून थोड़ा-सा दबाव पड़ते ही टूट जाते हैं, वे रोज 5 मिनट तक चावल के पानी में इन्हें भिगोएं।
अगर आपके नाखून जल्दी नहीं बढ़ते, तो चावल का पानी बेहद फायदेमंद हो सकता है। इसमें विटामिन B, E और मैग्नीशियम, सेलेनियम जैसे मिनरल होते हैं, जो नाखूनों के आसपास ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं। इससे नाखून तेजी से और हेल्दी तरीके से बढ़ते हैं।
कई लोगों के नाखून बहुत सूखे, रफ और बेजान दिखते हैं। ऐसे नाखून बार-बार टूट भी जाते हैं। चावल के पानी में मौजूद स्टार्च एक नैचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है और नाखूनों को नर्म, मुलायम और चमकदार बनाता है।
बार-बार नाखून छिलना या टूटना बहुत कॉमन प्रॉब्लम है। चावल के पानी में मौजूद स्टार्च और पोषक तत्व नाखूनों की ऊपरी सतह पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देते हैं, जो नमी लॉक करके उन्हें टूटने से बचाती है।
चावल का पानी क्यूटिकल्स को नरम बनाता है और दर्दनाक क्रैक्स को ठीक करता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटीफंगल गुण क्यूटिकल्स को संक्रमण से भी बचाते हैं। इसे रोज क्यूटिकल मसाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
और पढ़ें: Winter Beby Skin Care: बेबी का स्किन नहीं फटेगा, डॉक्टर ने बताया 5 तरह से करें प्रोटेक्ट
इसे भी पढ़ें: Gen-Z का Viral Skin Care Drink! न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया स्किन ग्लो या सिर्फ शो?