
Vastu Tips: घर के गमले में गुलाब हो या फिर फूलदान में...उसकी खूबसूरती और सुंगध लोगों को अपनी तरफ खींच लाती है। गुलाब (Rose) ना सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए फेमल है, बल्कि आध्यात्मिक और वास्तु शास्त्र में भी यह स्पेशल स्थान रखता है। वास्तु के अनुसार, गुलाब फूल से किए गए कुछ उपाय लाइफ की निगेटिविटी को दूर करने, मनोकामनाएं पूरी करने, पैसों में बढ़ोतरी और हेल्थ में सुधार में हेल्पफुल हो सकते हैं। अगर आप आर्थिक दिक्कत, मेंटल प्रॉब्लम्स से पीड़िता है तो कुछ ट्रेडिशनल वास्तु उपाय आजमा सकते हैं। जो हम यहां बताएंगे.
वास्तु के मुताबिक शुक्रवार की रात को एक फ्रेश गुलाब का फूल देवी लक्ष्मी को अर्पित करें। श्रीसूक्त का पाठ करते हुए उनका आरती करें और पूजा के बाद उस गुलाब को अपने घर के लॉकर (तिजोरी) में रख दें। इस उपाय से मां लक्ष्मी खुश होती है। घर में धन की कमी दूर होती है और समृद्धि बनी रहती है।
शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से शुरू करते हुए लगातार 11 मंगलवार तक हनुमान जी को 11 गुलाब के फूल अर्पित करें। साथ ही सुंदरकांड का पाठ करें। इस उपाय के करने से इच्छित मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। जीवन में पॉजिटिव चेंजेज आते हैं। इससे हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
और पढ़ें: वास्तु शास्त्र से जानिए कौन-सा समय किस काम को करने के लिए बेहतर होता है
यदि परिवार में कोई सदस्य लंबे समय से बीमार है और इलाज से भी आराम नहीं मिल रहा, तो एक गुलाब का फूल और कुछ बताशे पान के पत्ते पर रखें। इसे रोगी के ऊपर से 7 बार घुमाएं और फिर जला दें। यह निगेटिव एनर्जी को हटाने और रोगी को जल्द ठीक करने में हेल्प करती है।
अगर आप आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं तो पांच लाल गुलाब और एक सफेद कपड़ा लें। चार गुलाब को कपड़े के चारों कोनों पर और एक गुलाब को बीच में बांधकर एक पोटली बना लें। फिर इसे किसी बहते जल (जैसे नदी या नहर) में प्रवाहित कर दें। यह उपाय आर्थिक संकट से मुक्ति, संतुलन, मानसिक शांति और धन में बढ़ोतरी के लिए लाभकारी माना जाता है।
इसे भी पढ़ें:Vastu Tips: घर में दिशा देखकर रखें ये पीली वस्तुएं, बनी रहेगी सुख-समृद्धि
मंगलवार को शुक्ल पक्ष में एक लाल गुलाब, लाल चंदन और रोली को लाल कपड़े में बांधें। इसे हनुमान जी को अर्पित करें और एक सप्ताह तक हनुमान चालीसा का पाठ करें। सातवें दिन इस बंडल को अपने तिजोरी या लॉकर में रख दें। यह शुभ होता है। घर में लक्ष्मी का वास होता है।