PHOTOS: HOT मौसम में लगेंगी COOL, जब सारा अली खान की तरह लहंगा पहन शादी में होंगी शामिल

लाइफस्टाइल डेस्क.समर वेडिंग सीजन में लड़कियों के सामने चुनौती कंफर्ट को लेकर होती है। कैसा लहंगा पहने की उसमें वो सेक्सी भी लगें और गर्मी भी ना लगेंगे। तो चलिए दिखते हैं सारा अली खान के 2 लुक्स जो गर्मी के मौसम में होने वाली वेडिंग के लिए परफेक्ट है।

Nitu Kumari | Published : Mar 23, 2023 2:16 AM IST
17

सारा अली खान (sara ali khan) बॉलीवुड की चुलबुली अदाकाराओं में शामिल हैं। उनपर इंडिय और वेस्टर्न दोनों लुक काफी जंचता है। बुधवार को अदाकारा ने रानी पिंक लहंगा सेट में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। उनका यह लुक इस गर्मी में परफेक्ट वेडिंग लुक दे रही है। पुनीत बलाना क्रिएशन का लहंगा उन्होंने पहन रखा था।

27

रानी पिंक लहंगे में वो बला की हसीन लग रही थीं। तस्वीरों में देख सकते हैं कि वो एक गार्जियस ब्लाउज को फ्लॉन्ट कर रही थी जो उनके वॉशबोर्ड एब्स को दिखा रहा है।

37

उन्होंने अपने शानदार ब्लाउज को सोने और गुलाबी कढ़ाई वाले लहंगे के साथ मैच किया। एक रेशम रानी पिंक दुपट्टे के साथ लहंगा लुक को कंप्लीट करती दिखीं।

47

अपने मेकअप के लिए, सारा ने झिलमिलाता आईशैडो और न्यूड लिप ग्लॉस के साथ काजल से आपनी आंखों को खूबसूरत बनाया। ट्रेंडी वेव्स के साथ एक कारमेल-हाइलाइटेड हेयरस्टाइल ने पहनावे में आकर्षक अपील जोड़ दिया।

57

सारा हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर पुनीत बलाना के लिए शो स्टॉपर बनीं। वह लाल और सुनहरे रंग के लहंगे में रैंप पर चलीं। रेड लहंगा भी समर वेडिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

67

आउटफिट में ब्लाउज के साथ सिल्वर एम्बेलिशमेंट्स थे, जिसमें एक प्लंजिंग नेकलाइन थी। भारी दुपट्टे को फूलों की कढ़ाई से सजाया गया था।

77

सारा का स्मोकी आई मेकअप वेडिंग लुक के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन था। उन्होंने लुक के साथ मैच करने के लिए केवल एक मांग टीका और एक स्टेटमेंट रिंग पहनी थी।

और पढ़ें:

8 Photos: हॉटनेस में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस का टक्कर देती हैं वरुण धवन की भतीजी, सोशल मीडिया पर है तगड़ी फॉलोइंग

खूबसूरती में जाह्नवी कपूर को भी मात देती हैं रीवा अरोड़ा , 8 PHOTOS में देखें ग्लैमरस स्टाइल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos