सारा अली खान (sara ali khan) बॉलीवुड की चुलबुली अदाकाराओं में शामिल हैं। उनपर इंडिय और वेस्टर्न दोनों लुक काफी जंचता है। बुधवार को अदाकारा ने रानी पिंक लहंगा सेट में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। उनका यह लुक इस गर्मी में परफेक्ट वेडिंग लुक दे रही है। पुनीत बलाना क्रिएशन का लहंगा उन्होंने पहन रखा था।