
Easy Ready To Wear Saree Making: जिन लोगों को साड़ी पहनना नहीं आती या जो लेडिस वर्किंग हैं और झटपट साड़ी पहनना चाहती हैं, उनके लिए मार्केट में प्री ड्रेप या रेडी टू वियर साड़ी अवेलेबल होती है। लेकिन ये साड़ियां महंगी आती है और कई बार इसका परफेक्ट नाप भी नहीं मिल पाता है। ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि क्या हम अपनी पुरानी साड़ियों को प्री ड्रेप बना सकते हैं? तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं एक ऐसा वायरल वीडियो जिसमें आप केवल दो-तीन सेफ्टी पिन की मदद से अपनी पुरानी साड़ी को रेडी टू वियर साड़ी बना सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर saree_bashobyila नाम से बने पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में बताया गया कि कैसे आप केवल 2-3 सेफ्टी पिन की मदद से अपनी पुरानी साड़ी को रेडी टू वियर कर सकते हैं और फिर जब भी आपको साड़ी पहनना हो, आप केवल 30 सेकेंड में साड़ी को ड्रेप कर सकते हैं। प्री ड्रेप साड़ी बनाने के लिए आपको एक 5.5 मीटर की साड़ी और कुछ सेफ्टी पिन की जरूरत पड़ेगी।
और पढ़ें- 1K से एक रुपए भी ज्यादा नहीं, रिक्रिएट करें Surbhi Jyoti के Saree Look
ये भी पढ़ें- सिल्क साड़ी को कैसे पहनें? जानें स्टाइलिश लुक के लिए आसान ट्रिक्स
इस तरीके से आप घर पर ही केवल कुछ सेफ्टी पिन की मदद से रेडी टू वियर साड़ी बना सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस रेडी टू वियर साड़ी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और इस वीडियो को काफी यूजफुल बता रहे हैं। खासकर, ऑफिस गोइंग गर्ल या जिन्हें साड़ी पहनना नहीं आती वो इस तरह से रेडी टू वियर साड़ी पहले से ही बना कर रख सकते हैं।