
बॉलीवुड की नई और फ्रेश फेस शरवरी वाघ अपने बोल्ड फैशन चॉइसेज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टा लुक्स में कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन फ्लॉन्ट किए हैं, जिन्हें देखकर हर फैशन लवर सोचने पर मजबूर हो जाता है क्या ये लुक मैं भी ट्राय कर सकती हूं? अगर आपका फिगर कर्वी है और आप भी अपने ब्लाउज गेम को बूस्ट देना चाहती हैं, तो शरवरी के ये स्टाइलिश और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स आपको फैशन आइकन बना सकते हैं।
शरवरी ने अपने एक फोटोशूट में स्ट्रैपी डीप-नेक ब्लाउज पहना था, जो बैक से almost bare था और फ्रंट से structured। यह डिजाइन कर्वी बॉडी पर खासतौर पर नेकलाइन को elongate करता है, जिससे शोल्डर और कॉलरबोन एरिया अधिक डिफाइन होता है। इस ब्लाउज को आप साड़ी के साथ या लॉन्ग स्कर्ट के साथ पेयर करें। बालों को बांधें ताकि नेक का स्ट्रक्चर हाइलाइट हो।
Bold but Balanced लुक चाहिए तो नेट और शीयर मटीरियल में बना ब्लाउज एक ऑल-टाइम हिट लुक है। नेट फैब्रिक स्किन को subtly फ्लॉन्ट करता है, लेकिन ओवर नहीं लगता। ये डिजाइन कर्वी फिगर पर खासा फेमिनिन और एलिगेंट लगता है। नेट ब्लाउज में नेकलाइन पर कुछ एम्ब्रॉयडरी या स्टोनवर्क हो तो फिगर और भी हाइलाइट होता है। अंदर नूड शेड ब्रालेट पहनना बेसिक रूल है।
शरवरी ने एक फेस्टिव फोटोशूट में डीप प्लंजिंग नेक फुल स्लीव ब्लाउज पहना था। जिसे बनारसी, ब्रोकेड फैब्रिक से बनाया गया था जिसका अट्रैक्शन हाई रहा। कर्वी बॉडी पर ऐसा लुक ड्रमैटिक और स्टाइलिश लगता है बस सही ड्रेपिंग चाहिए। डार्क हाइलाइटर और ब्रॉन्जिंग से क्लैविकल और बस्ट एरिया को टोन करें। हेवी पल्लू या सॉफ्ट नेट दुपट्टा बैलेंस करता है।
शरवरी वाघ की एक वायरल तस्वीर में उन्होंने कॉर्सेट ब्लाउज पहना था जिसमें बोनिंग (हड्डीदार सपोर्ट) और सेंटर स्टिच डिटेलिंग थी। कर्वी फिगर को सिंपलली स्ट्रक्चर देने के लिए कॉर्सेट ब्लाउज एकदम परफेक्ट है। इसे कांजीवरम या बनारसी साड़ी के साथ मैच करें। साथ में कंट्रास्ट पहनें और सिल्वर या पर्ल ज्वेलरी से कम्प्लीट करें।