Sharvari Wagh Inspired Hairstyle: साड़ी-सूट में लगेंगी क्लासी और ग्लैमरस, करें शारवरी से हेयर स्टाइल

Published : Aug 03, 2025, 04:12 PM IST
Sharvari Wagh ethnic hairstyle ideas for Rakhi

सार

राखी के त्योहार में अगर आप साड़ी, सूट या फिर लहंगा पहन रही हैं, तो स्टाइलिश और फैशनेबल लुक के लिए करें शारवरी वाघ से हेयर डू।

Sharvari Wagh Festive Hair Look For Rakhi: राखी का त्योहार आने वाला है और अगर आप पारंपरिक साड़ी या सूट पहनने जा रही हैं, तो लुक को परफेक्ट बनाने के लिए सिर्फ ज्वेलरी ही नहीं, बल्कि हेयर स्टाइल भी उतनी ही इंपॉर्टेंट है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शारवरी वाघ का हेयरस्टाइल गेम हमेशा ऑन पॉइंट रहता है। उनके हेयर डू सिंपल होने के साथ-साथ स्टाइलिश और ट्रेंडी भी होते हैं, जो एथनिक लुक में क्लासी और ग्लैमरस टच दे देते हैं। तो इस राखी, शारवरी के इन हेयर स्टाइल्स को अपनाएं और पाएं परम सुंदरी जैसा लुक।

शारवरी वाघ के हेयरस्टाइल (Sharvari Wagh Rakhi Hairstyle Inspiration)

रोज बन हेयर स्टाइल (Rose Bun Hairstyle)

अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो यह हेयरस्टाइल परफेक्ट ऑप्शन है। बालों को ट्विस्ट कर एक साइड या सेंटर में बन बनाएं। इसमें दो से तीन खूबसूरत फ्रेश गुलाब का फूल डेकोरेट करें।

बालों को पहले कर्ल करें और फिर बन बनाएं ताकि बन में वॉल्यूम दिखे।

मेसी पोनीटेल (Messy Ponytail)

शारवरी का मेसी पोनीटेल लुक फ्यूजन आउटफिट्स के लिए परफेक्ट है। अगर आप सूट या पैंट स्टाइल कुर्ता पहन रही हैं, तो यह हेयरस्टाइल आपको ट्रेंडी और यूथफुल लुक देगा।

कुछ फेस-फ्रेमिंग फ्रिंज छोड़ें और बालों में हल्का टेक्सचर स्प्रे  यूज करें।

ब्रेडेड हेयर स्टाइल (Braided Hairstyle)

ब्रेडेड हेयर डू आपको ट्रेडिशनल और फैशनेबल दोनों लुक देगा। शारवरी अक्सर फ्रेंच ब्रेड या फिशटेल ब्रेड में नजर आती हैं। आप इसे साड़ी या चिकनकारी सूट के साथ ट्राई कर सकती हैं। ये आजकल ट्रेंड में भी है, जो आपको खूबसूरत दिखाएगा।

बालों के एंड में बीड्स या फूलों का इस्तेमाल करें जिससे ये स्टाइलिश और खूबसूरत लगे।

गजरा बन हेयर लुक (Gajra Bun Look)

शारवरी की तरह ट्रेडिशनल बनारसी या सिल्क साड़ी के साथ गजरा लुक ट्राई करें। बालों में सिंपल लो बन बनाकर उसमें फ्रेश मोगरा या रोज गजरा लगाएं।

बन को स्लीक रखने के लिए हेयर जेल का इस्तेमाल करें और गजरे को U-पिन्स से अच्छे से फिक्स करें। आप चाहें तो बन के पूरे गोल में गजरा लगा सकती हैं।

स्लीक बन हेयरस्टाइल (Sleek Bun)

शारवरी वाघ की सिग्नेचर हेयरस्टाइल में से एक है स्लीक बन। यह हेयर डू मॉडर्न सूट या ऑर्गेंजा दुपट्टा लुक में रॉयल टच देता है।

हेयर लाइन को साफ और चमकदार दिखने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल करें। बन को मिनिमल हेयर एक्सेसरीज से स्टाइल करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gen Z गर्ल्स के लिए Winter Collection Outfits, इस सर्दी जमकर करें स्टाइल
मां के बाद पहनेगी बेटी, चुनें चुनरी साड़ी की एवरग्रीन डिजाइन