500Rs में बनेगी शिल्पा शेट्टी वाली बात, अलमारी में लाएं ऐसी 5 प्रिंटेड साड़ियां

Published : Oct 12, 2025, 09:17 PM IST
प्रिंटेड साड़ी लेटेस्ट डिजाइंस

सार

Simple printed saree designs under 500: शिल्पा शेट्टी के साड़ी लुक्स जितने लग्जरी और ग्लैमरस दिखते हैं, उतने महंगे कॉपी करना जरूरी नहीं। अगर आप सही प्रिंट, सही फैब्रिक और सही स्टाइलिंग अपनाएं तो 500 रुपये में भी वही स्टार जैसा फील मिल सकता है। 

शिल्पा शेट्टी अपने ग्रेसफुल अंदाज और साड़ी लुक्स के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। चाहे रेड कार्पेट हो, रियलिटी शो या कोई फेस्टिव अपीयरेंस, उनकी प्रिंटेड साड़ियां ट्रेंडसेटर मानी जाती हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि ऐसा लुक पाने के लिए आपको हजारों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है सिर्फ 500 रुपये के अंदर मिलने वाली प्रिंटेड साड़ियां भी वही शाइनी, स्टाइलिश और मॉडर्न फ्लेयर दे सकती हैं। अगर आप अपनी वॉर्डरोब में ऐसे स्टाइल जोड़ना चाहती हैं जो एलिगेंट भी हों और पॉकेट-फ्रेंडली भी तो ये 5 प्रिंटेड साड़ी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हैं।

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ियां देंगे एथनिक ग्लैम

फ्लोरल प्रिंट साड़ियां शिल्पा शेट्टी के फेवरिट लुक्स में से एक है। हल्के जॉर्जेट, क्रेप या कॉटन ब्लेंड फैब्रिक में आपको 400–500 रुपये में बेहद खूबसूरत फ्लोरल साड़ियां मिल जाएंगी। ये गर्मियों और फेस्टिव दोनों के लिए परफेक्ट हैं। जब आप मॉडर्न ब्लाउज के साथ इसे पहनेंगी तो पार्टी परफेक्ट लुक मिलेगा।

और पढ़ें  -  एस्थेटिक प्रिंटेड 5 सैंडल डिजाइंस, बिना ओवरडू के देंगे टाइमलेस अपील

 

 

जियोमेट्रिक और डिजिटल प्रिंट साड़ियां 

शिल्पा अक्सर डिजिटल और एब्स्ट्रैक्ट प्रिंटेड साड़ियों में दिखाई देती हैं। ये मॉडर्न, बोल्ड और यूथफुल लुक देती हैं। ऐसी साड़ियों का आप 500 की रेंज में ऑनलाइन साइट्स जैसे मिंत्रा, meesho, फ्लिपकार्ट व अमेजन से खरीद सकती हैं। ये बिना ज्यादा काम के भी रिच फील देती हैं। 

 

 

ब्लॉक प्रिंट और बूटी साड़ियां 

राजस्थान और गुजरात की स्टाइल वाली ब्लॉक या बूटी प्रिंटेड साड़ियां आजकल खूब ट्रेंड में हैं। इंडिगो, मरून, ओकर और क्रीम टोन में इनका चार्म अलग ही होता है। आपको कॉटन या रियोन फैब्रिक में ऐसी हल्की साड़ियां मिल जाएंगी। ये ट्रेडिशनल और फ्यूजन दोनों लुक में फिट बैठती हैं। 

और पढ़ें -  ऑफिस के लिए 7 ब्राउन लिपस्टिक शेड, कॉर्पोरेट प्लेस पर लगेंगे सटल

 

 

रेट्रो प्रिंट साड़ियां देंगी क्लासिक अंदाज

शिल्पा कई बार पॉल्का डॉट या विंटेज प्रिंट की साड़ियों में स्पॉट की गई हैं। ये स्टाइल कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। 450–500 रुपये में सिंथेटिक, क्रेप और जॉर्जेट साड़ियां आसानी से मिल जाती हैं। आप इसे बेल्ट स्टाइल, डीप नेक ब्लाउज या स्लीवलेस के साथ पहनकर सुपर स्टाइलिश दिख सकती हैं। हल्की फंक्शन वियर के लिए ये एकदम बेस्ट हैं।

 

 

ट्राइबल और इंडियन फ्यूजन प्रिंट साड़ियां 

ट्राइबल और आर्ट-बेस्ड प्रिंट अब सेलेब्स के वार्डरोब का हिस्सा बन चुके हैं। ये साड़ियां बोहो व एलेवेटेड इंडियन स्टाइल का बेहतरीन मिक्स देती हैं। आपको मल्टीकलर पैटर्न में ऐसे कई डिजाइंस मिल जाएंगे। आप क्रिएटिव ब्लाउज के साथ जब इसे वियर करेंगी तो आपको हाई-फैशन टच मिलेगा। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट