
Shimmer Saree Styling Tips: समर वेडिंग का दौर जारी है। हर किसी के घर में कोई न कोई शादी जरूर है। ऐसे में आपके घर में भी किसी की शादी है और फंक्शन में सबसे अलग दिखने के लिए शिमरी साड़ी पहनने की सोची है तो जरा ध्यान से। दरअसल, अक्सर महिलाओं से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स तक साड़ी के साथ कुछ ऐसी मिस्टेक कर जाते हैं जो लुक खराब करने के साथ साड़ी की खूबसूरत को भी जीरो बना देती है। यदि आप भी शिमरी साड़ी पसंद करती हैं तो इन गलतियों को करने से बचें।
अक्सर महिलाएं पेटीकोट चूज करने में सबसे बड़ी गलती करती है। ये साड़ी लुक खराब करने के साथ आपको मोटा भी दिखाता है। जब भी शिमरी साड़ी साड़ी कॉटन की बजाय बॉडी फिटेड साइनी या फिर साटन पेटीकोट चुनें। ये परफेक्ट फिगर देने के साथ साड़ी के साथ मैच भी होता है। रेडीमेड से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे पेटीकोट रेंज और पैटर्न के अकॉर्डिंग आराम से खरीदें जा सकते हैं।
शिमरी साड़ी के साथ बेसिक और फ्लैट फुटवियर पहनने से बचना चाहिए। आप जब भी शिमरी साड़ी पहनें तो फुटवियर थोड़ी हील्स में चुनें। अगर हील्स में कंफर्टेबल नहीं हैं तो वेजेस चुन सकती हैं। कोशिश करें ये ज्यादा वाइब्रेंट ना हो। इन्हें ब्लैक या फिर ग्रे कलर में खरीदें। ऐसे फुटवियर आप साड़ी के अलावा हर ड्रेस संग स्टाइल कर सकती हैं।
शिमरी साड़ी खुद इतना शाइन देती है कि ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आप पार्टी में जा रही है या फिर डार्क कलर की शिमरी साड़ी पहन रही हैं तो हैवी ज्वेलरी पहनने की गलती न करें। ये लुक ओवर कर देगा। इसकी बजाय आप मिनिमल नेकलेस या फिर हैंड एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं।