Shreyas Iyer sister Shresta Iyer: श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर अपने डांस, फैशन और स्टाइलिश लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। जानिए कैसे श्रेष्ठा अपने देसी और इंडो-वेस्टर्न फैशन सेंस से हर किसी का दिल जीत रही हैं।
पहले गुजरात टाइटन्स तो अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को IPL 2025 के फाइनल में पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सुर्खियों में हैं। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। खेल के मैदान से लेकर फैशन तक श्रेयस फैंस के दिलों में राज करते हैं लेकिन क्या आप उनकी बहन के बारे में जानते हैं तो फैशन के साथ स्टाइल में भी हीरोइनों को मात देती हैं।
26
आखिर कौन है श्रेयस की बहन श्रेष्ठा अय्यर
श्रेष्ठा अय्यर श्रेयस की छोटी बहन हैं। वह मुंबई में पली-बड़ी हैं। जबकि उनकी पढ़ाई-लिखाई भी यही से हुई है। पेशे से श्रेष्ठा डांसर और कोरियोग्राफर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर डांस के एक से बढ़कर एक वीडियो डाले हैं। श्रेष्ठा को सोशल मीडिया पर लगभग 1 लाख लोग फॉलो करते हैं।
36
कमाल है श्रेष्ठा का फैशन सेंस
डांस से लेकर फैशन तक श्रेष्ठा बहुत सलीके से कैरी करती हैं। फोटो में उन्होंने लाल रंग का सिंपल सूट पहना हुआ है। साथ में ब्रासो वर्क बहुत खूबसूरत लग रहा है। आप भी ऐसे सूट स्टिच करा सकती हैं।
बनारसी साड़ी में श्रेष्ठा अय्यर बहुत गॉर्जियस लग रही है। उन्होंने लुक बिल्कुल हल्का रखा है। आप चाहे तो ऐसी साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी के साथ टीमअप कर सकती हैं।
56
इंडो वेस्टर्न लुक
रेड कलर प्लाजो के साथ हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज और दुपट्टा में श्रेष्ठा अय्यर बहुत सिजलिंग लग रही हैं। आप ऐसे आउटफिट ऑफलाइन खरीदने के साथ स्टिच भी करा सकती हैं।
66
शॉर्ट ड्रेस लुक
मिडी ड्रेस लुक में भी श्रेष्ठा काफी जंच रही है। आप ऐसी मिलती जुलती ड्रेस कैजुअल आउटिंग और पार्टी-फंक्शन में पहन सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 500-1000 रु तक मिलती-जुलती ड्रेस मिल जाएगी।