
Shweta Tiwari Saree Fashion:टीवी इंडस्ट्री की ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। उनका साड़ी लुक हमेशा चर्चा में रहता है। वो जब भी ट्रेडिशनल अटायर में नजर आती हैं, तो उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। साड़ी को श्वेता तिवारी ने जिस अंदाज में कैरी किया है, वो यंग गर्ल्स से लेकर मिड-एज वुमन तक के लिए इंस्पिरेशन बन चुका है।
हर लुक में दिखती हैं क्लासिक ब्यूटी
श्वेता तिवारी हर बार कुछ नया ट्राई करती हैं। कभी वो क्लासिक बनारसी साड़ी में रॉयल अंदाज में नजर आती हैं, तो कभी मॉडर्न ट्विस्ट के साथ शिफॉन या शिमर साड़ी पहनकर अपने ग्लैम लुक से लोगों को चौंका देती हैं। वो अक्सर फुल स्लीव्स या डीप नेक ब्लाउज के साथ साड़ी को स्टाइल करती हैं, जो उनकी पर्सनैलिटी को और भी ग्रेसफुल बना देता है।
पिंक साड़ी में श्वेता का गॉर्जियस लुक
रक्षाबंधन समेत कई फेस्टिवल आ रहे हैं। ऐसे में आप श्वेता तिवारी के इस पिंक साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत सिल्वर लेस लगाया गया है। हैवी वर्क ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी स्टाइल किया है।
जरी वर्क पर्पल डार्क साड़ी
श्वेता तिवारी की कलर चॉइस भी काफी स्ट्रॉन्ग होते हैं। वो ब्राइट पर्पल, रेड, रॉयल ब्लू, डीप ग्रीन जैसे कलर में साड़ी पहनती हैं, जो उनकी स्किन टोन और फिगर पर शानदार तरीके से खिलते हैं। आप श्वेता को पर्पल साड़ी में देखकर इसका अंदाजा लगा सकते हैं।
साटन साड़ी में श्वेता का जलवा
श्वेता तिवारी ट्रेडिशनल साड़ी के साथ-साथ रेडी टू वियर साड़ी को भी स्टाइल करने से परहेज नहीं करती हैं। साटन रफल साड़ी के साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है।मॉर्डन मां एक्ट्रेस के इस साड़ी लुक को कॉपी करके ग्लैम लुक दे सकती हैं।