
दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में सिर्फ इंसानों को ही नहीं बल्कि जानवरों को भी ठंड महसूस होती है। अगर आपके घर में डॉगी है, तो उसे स्पेशल केयर की जरूरत पड़ेगी। ध्यान न देने पर पपी बीमार भी पड़ सकता है। कुछ बातों का ध्यान रख अपने क्यूट डॉगी को विंटर में कंफर्ट फील कराएं।
छोटे बाल वाले पपी को ठंड से बचाने के लिए हमेशा स्वेटर या जैकेट पहनाएं। नहलाने के बाद उसका फर पूरी तरह सुखाकर ही कपड़े पहनाएं। सुबह जल्दी के बजाय आप दिन की धूप में डॉगी को नहला सकते हैं। आपको आसानी से मार्केट में डॉगी के साइज के कपड़े मिल जाएंगे। वरना आप पुराने ऊनी कपड़ों से भी डॉगी के लिए ड्रेस तैयार कर सकते हैं। ऐसा करने से उनको हर वक्त गर्माहट महसूस होगी।
पपी, सीनियर डॉग और छोटे बाल वाले डॉगी को ठंड में ज्यादा देर बाहर न रखें। अगर मॉर्निंग वॉक पर जाना है तो धूप आने के बाद जाएं। वहीं ईवनिंग वॉक जल्दी कराएं ताकि डॉग का ठंडी हवा से बचाव हो सके।
और पढ़ें: Office Table Small Plants: छोटा पैकेट बड़ा धमाका! ऑफिस टेबल पर रखें 5 बेबी प्लांट
ठंड में एनर्जी ज्यादा मात्रा में खर्च होती है इसलिए डॉग की डाइट पर ज्यादा ध्यान देना बहुत जरूरी है। आप गुड-क्वालिटी डॉग फूड के साथ ही एग और चिकन सूप भी दे सकती हैं। इससे डॉग सर्दियों में भी फुर्तीला महसूस करेगा।
सिर्फ इंसानों के पैर ही नहीं बल्कि जानवरों के पंजे भी ठंड में क्रैक हो जाते हैं। आप अपने प्यारे डॉगी के पैरों पर नारियल तेल या पेट-सेफ बाम लगा सकते हैं। वॉक से आने के बाद पंजे अच्छी तरह साफ करें।
ठंडी फर्श पर कभी भी डॉगी को न लिटाएं। इससे जोड़ों का दर्द और सर्दी दोनों बढ़ते हैं और डॉगी बीमार पड़ सकता है। आप पुराने सूती कपड़े या ऊनी कपड़े का कंबल इस्तेमाल कर सकते हैं।
और पढ़ें: Dandruff Treatment : 1 दिन में डैंड्रफ कैसे हटाएं? मॉम की पुरानी टिप्स आएंगी काम