ब्लू मेकअप से लेकर घी वाले लिप्स: Sobhita Dhulipala के जानें अमेजिंग ब्यूटी सीक्रेट्स

सार

Sobhita Dhulipala beauty secrets: सोभिता धुलिपाल अपने एक्टिंग के साथ-साथ ब्यूटी चॉइस और सेल्फ केयर रूटीन के लिए जानी जाती हैं। आइए जानते हैं उनका ब्यूटी रिचुअल्स क्या-क्या है।

 

Sobhita Dhulipala beauty secrets: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला बेहद हसीन हैं। वो अपनी खूबसूरती का ख्याल रखने के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती हैं। जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। वो बताती हैं कि उन्हें ब्लू आई मेकअप काफी पसंद है। जब वह खुद को कूल फील कर रही होती हैं या म्यूजिक फेस्टिवल अटेंड कर रही होती हैं, तो ब्लू आईशैडो और ब्लू मस्कारा लगाना पसंद करती हैं।

हाल ही में Vogue Beautyscope से बातचीत के दौरान, Made in Heaven फेम एक्ट्रेस ने अपने ब्यूटी सीक्रेट्स और सेल्फ केयर रूटीन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनका ब्यूटी के प्रति नजरिया समय के साथ कैसे बदला है। जहां पहले यह सिर्फ अच्छा दिखने तक सीमित था, वहीं अब यह उनके लिए एक खेल का मैदान बन गया है। चाहे वह किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करना हो या फिर अपने मूड के हिसाब से ब्यूटी लुक अपनाना। उनके लिए अब ब्यूटी का असली मतलब मजे लेना और खुद को एक्सप्रेस करना है।

Latest Videos

सोभिता के ब्यूटी सीक्रेट्स

अगर पारंपरिक ब्यूटी टिप्स की बात करें, तो सोभिता धुलिपाला हेयर ऑयलिंग की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने बताया कि सिर में तेल लगाने से उनकी माइग्रेन की समस्या में काफी राहत मिली। वो खास हेयर रुटीन अपनाती है। इसके लिए वो नारियल तेल में थोड़ा पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लेती हैं। इसे अपने बालों को सेट करने और फ्रिज़ को कम करने के लिए इस्तेमाल करती हैं।

सोभिता की मॉर्निंग स्किनकेयर और मेकअप रूटीन

अदाकारा की सुबह घी से होती है। वो लिप बाम की तरह इस्तेमाल करती हैं। जिससे उनके होंठ हाइड्रेटेड रहते हैं। इसके अलावा वो नारियल तेल स्किन पर लगाती हैं ताकि रैशेज और ड्रायनेस से बची रहें। लिप बाम, आईलाइनर और काजल उनके ब्यूटी बैग के तीन ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जिनके बिना वह नहीं रह सकतीं।

सोभिता का अल्टीमेट सेल्फ केयर मंत्र

सोभिता के लिए सबसे बेहतरीन सेल्फ केयर रिचुअल डिजिटल वर्ल्ड से पूरी तरह डिटैच हो जाना है। वह खुद को सिर्फ वर्तमान में जीने पर फोकस करना पसंद करती हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Act को लेकर कुलबुला रहे लोगों को Arif Mohammed Khan ने दी कड़वी नसीहत
Donald Trump के Tariffs से India पर क्या पड़ेगा प्रभाव, Economist वेद जैन ने दी जानकारी