अलग अंदाज में उठाएं सर्दियों का मजा, घूमें साउथ इंडिया के 7 हिल स्टेशन

South India Hill Stations: नवंबर में ठंड बढ़ने के साथ, दक्षिण भारत के हिल स्टेशन घूमने का प्लान बनाएं। ऊटी, मुन्नार, कुर्ग, वायनाड, नीलगिरी हिल्स और चिकमगलूर जैसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में हरी-भरी वादियों, शांत वातावरण और चाय बगानों का आनंद लें। 

ट्रेवल डेस्क।  नवबंर आते ही हल्की ठंड की शुरुआत हो जाती है। उत्तर भारत में जहां गुलाबी ठंड रहती है तो साउथ इंडिया में गुलाबी सर्दी। कई लोग नवंबर से दिसंबर के बीच घूमने का भी प्लान बनाते हैं। हालांकि इस दौरान हिमाचल से लेकर कश्मीर तक लोगों की जरबरदस्त भीड़ रहती है। अगर आप भी भीनी सर्दी में ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो इस बार पहाड़ों की बजाय हरी-भरी हरियाली, शांत वातावरण और शहर से दूर साउथ इंडिया के ये फेमस 7 हिल स्टेशन (Famous Hill Station South India) घूम आएं।

Latest Videos

1)  तमिलनाडु स्थित ऊटी

तमिलनाडु के नीलगिरि पहाड़ियों में स्थित ऊटी को "हिल स्टेशनों की रानी" कहा जाता है। ये अपनी खूबसूरती और लुभावने चाय बगानों के लिए फेसम है। यहां पर शांत झीलें के साथ हरे-भरे पहाड़ों को निहार सकते हैं। वहीं, ऊटी आने पर वॉटर एक्टिविटी और माउंटेन रेलवे हाइक जरूर करें।

2) तमिलनाडु का कोडाईकनाल हिल स्टेशन

कोडाईकनाल को "हिल स्टेशनों की राजकुमारी" भी कहा जाता है। ये एक शांत पहाड़ी इलाका है। धुंध से ढके पहाड़ों और हरे-भरे जंगलों के बीच बसा यह शहर अपने ठंडे मौसम से पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहां पर कोडाईकनाल झील और कोकर वॉक एक्सप्लोर करना न भूलें।

3) केरल का प्रसिद्ध मुन्नार हिल स्टेशन

केरल के पश्चिमी घाटों में स्थित मुन्नार अपने चाय बागानों और लुभावने पहाड़ी दृश्यों के लिए जाना जाता है। नवंबर महीना मुन्नार एक्सप्लोर करने के लिए बिल्कुल मुफीद है। अगर आप नेचर लवर हैं तो इसे विजिट कर सकते हैं। यहां पर अनामुडी पीक ट्रेकिंग और एराविकुलम नेशनल पार्क घूमने के लिए अच्छी जगहे हैं।

4) कर्नाटक का कुर्ग हिल स्टेशन

सोशल मीडिया पर कुर्ग हिल स्टेशन के कई वीडियो हैं। ये बेहद खूबसूरत है। यहां पर हरे-भरे कॉफी बगानों के साथ प्रकृति को पास से निहार सकते हैं। कुर्ग आने पर एबी फॉल्स, दुबारे एलीफेंट कैंप और राजा की सीट जैसे जगहों को जरूर घूमें।

5) केरल स्थित वायरनाड

वायनाड केरल के पश्चिमी घाटों में बसा नेचुरल ब्यूटी से घिरा हुआ हिल स्टेशन है। यहां पर वन्य जीवों की विविधता के साथ आपको हजारों की संख्या में वॉरफॉल, एडक्कल गुफाए मिलेंगी। अगर आप ट्रेकिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज पसंद करते हैं तो इसे एक्सप्लोर कर सकते हैं।

6) नीलगिरी हिल्स, तमिलनाडु

नाम से पता लग रहा है ये कितनी हसीन होंगी। नवंबर महीने में आप तमिलनाडु स्थित नीलगिरी हिल्स का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यह अपने की एवलांच झील और डोड्डाबेट्टा पीक टूरिस्ट स्पॉट के लिए जानी जाती है। कहते हैं नीलगिरी पर्वत जैसी चाय दुनिया में शायद ही आपको कही मिले।

7) कर्नाटक का चिकमगलूर हिल स्टेशन

कर्नाटक स्थित चिकमगलूर अपने कॉफी बागानों और हरे-भरे पहाड़ों के लिए जाना जाता है। यहां पर दूसरे हिल स्टेशन के मुकाबले भीड़ कम रहती है। अगर आप यहां आते हैं मुल्लायनगिरी पीक और बाबा बुदनगिरी पहाड़ी ट्रेक जरूर करें। ये बेहद एडवेंचर्स होगा। जिसे शायद ही आप कभी भूल पाएं।

ये भी पढ़ें- Diwali Travel: खास होगा दिवाली का त्योहार, घूम आएं ये 5 शहर

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम