गर्मियों में बेहद कूल और कंफर्टेबल होते हैं ये पेप्लम कुर्ता स्टाइल, आप भी कर सकती हैं ट्राई

Published : May 02, 2023, 07:00 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मियों में अगर आप कुछ कूल और कंफर्टेबल ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो आप पेप्लम स्टाइल कुर्ते पहन सकती हैं। ये बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं और कंफर्टेबल भी होते हैं...

PREV
18

श्रद्धा कपूर की तरह आप इस तरीके का कोल्ड शोल्डर पेप्लम कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ व्हाइट कलर की धोती बहुत कूल लुक आपको देगी।

28

गर्मियों में हमें ऐसे कपड़े पहने चाहिए जिससे हमारा शरीर ढका हुआ रहे। ऐसे में आप इस तरीके का कॉटन का फुल स्लीव्स पेप्लम कुर्ता सलवार या धोती के साथ कैरी कर सकती हैं।

38

इस तरीके का शॉर्ट पेप्लम कुर्ता किसी भी स्कर्ट के साथ बहुत स्टाइलिश लुक आपको देगा। आप इस पर चुन्नी भी डाल सकती हैं या सिर्फ स्कर्ट और टॉप की तरह इसे कैरी कर सकती हैं।

48

पेप्लम टॉप सिर्फ सलवार या धोती पर नहीं बल्कि साड़ी पर भी बहुत अच्छा लगता है। आप हिना खान के इस लुक की तरह साड़ी पर पेप्लम स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं।

58

पेप्लम स्टाइल कुर्ते में शिल्पा शेट्टी के ये दो लुक्स भी काफी स्टनिंग है। जिसमें वह फ्लेयर वाले प्लाजो के साथ शॉर्ट पेप्लम कुर्ता पहने हुई हैं और दूसरी फोटो में उन्होंने रैप राउड स्टाइल में पेप्लम कुर्ता पहना है।

68

इस तरीके का ब्लैक फ्लोरल प्रिंट पेप्लम कुर्ता शरारे के ऊपर बहुत खूबसूरत लगेगा। जैसे इस तस्वीर में आलिया भट्ट ने कैरी किया है और उसके साथ ब्लैक कलर की चुन्नी और कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स पहने हैं।

78

सारा अली खान की तरह आप इस तरीके का लखनवी वर्क किया हुआ बेल बॉटम पैंट और पेप्लम टॉप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

88

परिणीति चोपड़ा के इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर की लॉन्ग स्कर्ट पर बंद गले वाला आगे से शॉर्ट और पीछे से लॉन्ग पेप्लम टॉप पहना है।

और पढ़ें- Summer Weddings के लिए परफेक्ट है ये रॉयल व्हाइट लुक्स- PHOTOS

Recommended Stories