मुल्तानी मिट्टी से लेकर चारकोल तक गर्मियों में स्किन को ऑयल फ्री रखते हैं ये पांच क्ले मस्क

लाइफस्टाइल टिप्स: गर्मी शुरू होते ही स्किन का चिपचिपा होना, बहुत ज्यादा तेल प्रोड्यूस होना और एक्ने और पिंपल निकलना सबसे आम समस्या है, लेकिन इससे बचने के लिए आप इन पांच हाइड्रेटिंग क्ले मस्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Deepali Virk | Published : Mar 11, 2024 6:36 AM IST
15

बेंटोनाइट क्ले मास्क

1 बड़ा चम्मच बेंटोनाइट क्ले

1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर

1 चम्मच पानी

एक मुलायम पेस्ट बनाने के लिए एक कटोरे में बेंटोनाइट क्ले, एप्पल साइडर विनेगर और पानी मिलाएं। आंखों से बचते हुए मास्क को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक या मास्क सूखने तक लगा रहने दें। गुनगुने पानी से धो लें।

25

चारकोल क्ले मास्क

1 बड़ा चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर

1 बड़ा चम्मच बेंटोनाइट क्ले

1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर या पानी

1 चम्मच शहद

एक कटोरे में एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर और बेंटोनाइट क्ले को एक साथ मिलाएं। इसमें एप्पल साइडर सिरका या पानी मिलाएं और एक चिकना पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में शहद मिलाएं और आंखों और होंठों से बचते हुए अपने चेहरे पर चारकोल मास्क लगाएं। 10-15 मिनट तक सूखने दें और पानी से धो लें।

35

मुल्तानी मिट्टी मास्क

1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी (फुलर्स अर्थ)

1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

नींबू के रस की कुछ बूंदें

एक कटोरे में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें। चेहरे से एक्स्ट्रा तेल को हटाने के लिए यदि चाहें तो नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं। इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धोकर मॉइस्चराइज करें।

45

फ्रेंच ग्रीन क्ले मास्क

1 बड़ा चम्मच फ्रेंच हरी मिट्टी

1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

एक कटोरे में फ्रेंच क्ले और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10-15 मिनट तक सूखने दें। गुनगुने पानी से धो लें और मॉइस्चराइजर लागएं।

55

काओलिन क्ले मास्क

1 बड़ा चम्मच काओलिन मिट्टी

1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

इस क्ले मास्क को बनाने के लिए एक बाउल में काओलिन क्ले और एलोवेरा जेल मिलाएं। मास्क को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। सुखने पर गुनगुने पानी से धो लें और अपनी त्वचा को थपथपाकर सुखा लें।

और पढे़ं- पतले बालों को घना दिखाएगी तृप्ति डिमरी की ये 9 हेयर स्टाइल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos