Sweetheart Neckline Blouse Designs: वेडिंग सीजन में बनवाएं 5 स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

Published : Nov 13, 2025, 02:11 PM IST
 Sweetheart Neckline blouse designs

सार

Sweetheart Neckline blouse designs:स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइंस काफी ट्रेंड में हैं। फ्रंट से यह काफी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक क्रिएट करता है। इस शादी सीजन में इस ब्लाउज डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं। 

Blouse Fashion: साड़ी और लहंगा कितना भी सुंदर क्यों ना हो, अगर ब्लाउज डिजाइन सही नही हो, तो पूरा लुक ही खराब हो जाता है। अगर ब्लाउज डिजाइन यूनिक और फिटिंग अच्छी हो तो सिंपल साड़ी और लहंगा को भी स्टाइलिश लुक दे सकता है। यानी ब्लाउज बनवाते या लेते वक्त उसके डिजाइंस पर गौर जरूर करें। आजकल स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं, इसके पीछे वजह इसका यूनिकनेस है। फ्रंट से ये काफी ब्यूटीफुल लुक क्रिएट करता है। आपका बस्ट एरिया उभरकर सामने दिखता है। तो चलिए यहां पर हम आपको कुछ डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिसे आप भी रिक्रिएट करके अपने साड़ी और लहंगा को सुंदर लुक दे सकती हैं।

फुल स्लीव्स स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइंस (Full Sleeves sweetheart neckline blouse)

विंटर वेडिंग में आप अपने लहंगे या साड़ी के साथ फुल स्लीव्स स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिज़ाइन ट्राई कर सकती हैं। इस ब्लाउज की स्लीव्स फुल हैं और इसमें हैवी एम्ब्रॉयडरी की गई है। हार्ट-शेप नेकलाइन ब्रेस्ट एरिया तक कवर करती है, जिससे लुक ग्रेसफुल और स्टाइलिश बनता है। अगर चाहें तो नीचे अतिरिक्त फैब्रिक लगाकर पेट का हिस्सा भी कवर किया जा सकता है। इस तरह का ब्लाउज आपको बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक देता है।

स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइंस (Sleeveless sweetheart blouse)

अगर आप अपने टोंड बाजू को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो फिर फुल स्लीव्स या हाफ स्लीव्स की जगह स्लीवलेस ब्लाउज टेलर से बनवाएं। स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले यहां दो ब्लाउज डिजाइन दिए गए हैं। जो साड़ी और लहंगा दोनों पर खूब खिलेंगे। हालांकि यह डिजाइंस गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट है।

पफ स्लीव्स एंड कोटी स्टाइल स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइंस

ब्लाउज में आप जितना क्रिएटिविटी डालेंगे वो उतना ही क्लासिक लगता है। कोटी यानी शॉर्ट जैकेट के साथ आप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं, या फिर रेडीमेड खरीद सकती हैं। वहीं दूसरा पफ स्लीव्स भी ट्राई कर सकती हैं। दोनों ही डिजाइंस आपको रॉयल लुक देने में मदद करेंगे।

और पढ़ें: 2Min में दिखेंगी स्लिम+लंबी, ट्राय करें ये बेस्ट स्टाइलिंग हैक्स

इन दिनों कौन सा ब्लाउज डिजाइंस ट्रेंड में हैं?

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज , डीप स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज और वी नेक लाइन ब्लाउज डिजाइंस काफी ट्रेंड में हैं। इसके अलावा बैकलेस ब्लाउज की भी मांग काफी बढ़ गई है।

पतली-दुबली महिलाओं पर कौन सा ब्लाउज सूट करता है?

दुबली-पतली महिलाओं के लिए पफ स्लीव्स ब्लाउज परफेक्ट है। ये बाजू को छुपाते हुए एक खूबसूरत लुक क्रिएट करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: गिफ्ट में दें जूही चावला जैसा शरारा सूट, पंजाबी सासू मां कहेंगी-वाह बहू

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान
छोटी सिस्टर खरीदें न्यासा देवगन से 5 लहंगा डिजाइंस, दुल्हन जैसी लगेंगी ग्रैंड!