यूके के वेल्स में रहने वाली मेलिसा का कहना है कि टैटू की वजह से उन्हें काम, टैटू पार्लर, स्कूल और यहां तक की पब में भी बैन कर दिया गया है। 46 साल की महिला कहती हैं कि मुझे नौकरी नहीं मिल सकती। जहां रहती हैं वहां शौचलाय की सफाई के लिए भी उन्हें नहीं रखा जा रहा है।