अजब-गजबः 800 टैटू वाली 'एलियन' मां की बढ़ गई मुश्किलें, पब और स्कूल में एंट्री बैन

Published : Jul 04, 2023, 02:28 PM ISTUpdated : Jul 04, 2023, 05:51 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क. दुनिया भर में लोगों के अजीबो गरीब शौक होते हैं। किसी को महंगी गाड़िया और कपड़ों को होता है तो किसी को वियर्ड चीजें करने की। जैसे की मेलिसा स्लोअन (Melissa Sloan) के साथ है। इस महिला को टैटू बनवाने का शौक है।

PREV
16

मेलिसा स्लोअन ने 800 से अधिक टैटू अपने पूरे शरीर पर गुदवाई हैं। इतना ही नहीं इसे बनवाने का सिलसिला उन्होंने जारी रखा है। लेकिन उन्हें अपने शरीर पर कला का प्रदर्शन करने की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। मेलिसा स्लोअन को इसकी वजह से ना तो नौकरी मिल रही है और पब में एंट्री।यहां तक ही उन्हें बच्चों के स्कूल मं भी बैन कर दिया गया है।

26

दो बच्चों की मां मेलिसा कहा कहना है कि वह दुनिया की सबसे ज्यादा टैटू गुदवाने वाली शख्स हैं। इसे साबित करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड चाहती हैं। वो अपने स्याही से भरे चेहरे और शरीर को काफी पसंद करती हैं। एक सप्ताह में वो अभी भी तीन बार टैटू बनवाती है।

36

यूके के वेल्स में रहने वाली मेलिसा का कहना है कि टैटू की वजह से उन्हें काम, टैटू पार्लर, स्कूल और यहां तक की पब में भी बैन कर दिया गया है। 46 साल की महिला कहती हैं कि मुझे नौकरी नहीं मिल सकती। जहां रहती हैं वहां शौचलाय की सफाई के लिए भी उन्हें नहीं रखा जा रहा है।

46

महिला ने डेली स्टार से बताया कि मेरे टैटू के कारण वो मुझे काम देने से मना कर दिए। इतना ही नहीं वो अपने बच्चों के स्कूल भी नहीं जा सकती हैं। उनका कहना है कि एक खिड़की उनके लिए बनाया गया है जहां से वो अपने बच्चों को देख सकती हैं। टैटू पार्लर वाले भी उनके ऊपर डिजाइन बनाने से इंकार कर दिए हैं।

56

मेलिसा ने अपने चेहरे पर एक दो बार नहीं बल्कि तीन बार टैटू बनाया है। वो बताती हैं कि मेरे चेहरे पर तीन परतें हैं, शायद मेरे पास दुनिया में सबसे अधिक टैटू हैं। वो गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसे दर्ज कराना चाहती हैं।

66

मेलिसा ने द मिरर कहा, 'मैं टैटू बनवाने की आदी हूं, मैं सप्ताह में तीन टैटू बनवाती हूं और मैं इसे कभी नहीं छोड़ूंगी - अगर मैं 70 साल की हो जाऊं तो भी मैं टैटू बनवाती रहूंगी।'

Recommended Stories