
Hand Block and Batik Print Saree: टीचर्स डे का इंतजार न सिर्फ शिक्षक को होता है, बल्कि एक बच्चा भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार करता है। इस दिन बच्चे भी अपने फेवरेट टीचर का आउटफिट पहन टीचर बनता है। वैसे तो ये दिन टीचर्स के लिए बहुत खास होता है, शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर डांस, स्पीच, अवॉर्ड शो, गेम और गिफ्ट सेरेमनी समेत बहुत से प्रोग्राम आयोजित होता है। ऐसे में अगर आप भी टीचर हैं और टीचर्स डे पर दिखना चाहती हैं, स्टाइलिश और एलिगेंट तो पहनें हैंड ब्लॉक या बाटिक प्रिंट साड़ी की फैंसी डिजाइन। यहां हम आपके लिए खूबसूरत और यूनिक पैटर्न में साड़ी की कुछ शानदार डिजाइन लाए हैं, जो आपकी पर्सनालिटी को निखारते हैं।
हैंड ब्लॉक प्रिंट की साड़ियां बेहद ही खूबसूरत, स्टाइलिश और पहनने में आरामदायक होता है। हैंड ब्लॉक प्रिंट को हाथों से बनाया जाता है, जिसकी हर डिजाइन यूनिक और आर्टिस्टिक लगती है। इन साड़ियों में प्रिंट बनाने से लेकर साड़ी की रंगाई के लिए नेचुरल कलर का उपयोग किया जाता है। यदि आपको टीचर्स डे के लिए ट्रेडिश्नल, स्टाइलिश और एलिगेंट लुक चाहिए, तो आप लीनन, कॉटन या फिस सिल्क बेस वाली हैंड ब्लॉक साड़ी पहन सकती हैं। डार्क कलर से लाइट कलर तक इसमें आपको कई सारे शेड और कलर ऑप्शन मिल जाएंगे, जो बढ़ाएगी आपकी ब्यूटी।
इसे भी पढ़ें- Black And White Suit: टीचर्स डे पर स्टाइल करें ब्लैक एंड व्हाइट सूट, देखें 7 डिजाइंस
बटिक प्रिंट की साड़ियां इसके डिटेल्ड डाईंग टेक्निक में होता है। वैक्स प्रिंटिंग की खास टेक्निक और पैटर्न से तैयार ये साड़ियां और प्रिंट देखने में नेचुरल और आर्टिस्टिक लगती है। टीचर्स के अवसर के लिए ये साड़ी आपको ट्रेंडी लुक तो देगी ही साथ ही चार्म भी देगी, जो आसानी से हर किसी में देखने को नहीं मिलता। बटिक प्रिंट की साड़ी में आपको एक नहीं बहुत सारे ऑप्शन, पैटर्न, कलर, फैब्रिक और डिजाइन मिल जाएंगे। ये बटिक प्रिंट साड़ियां हर उम्र की महिलाओं पर जंचेगी और पहनने वाले को रॉयल और ग्रेसफुल अंदाज मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- टीचर की सादगी में दिखेगी खूबसूरती, टीचर्स डे में चुनें 7 Check Saree