Tina Ambani फैशन में नहीं Nita Ambani से रत्ती भर कम, इतने लाख का बैग लेकर पहुंचीं मंदिर

Published : Jul 07, 2023, 12:57 PM IST
tina ambani

सार

Tina Ambani Expensive Bag: टीना अंबानी की सामने आई नई फोटोज में वो अपने बेटे अंशुल के साथ भगवान से आशीर्वाद मांगती नजर आ रही हैं। हालांकि इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान टीना के एक्सपेंसिव बैग ने खींचा।

अंबानी परिवार की बहू टीना अंबानी, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। टीना अंबानी अक्सर प्रशंसकों को अपनी निजी जिंदगी की झलकियां दिखाती रहती हैं। गुजरे जमाने की अभिनेत्री ने हाल ही में अपने बेटे, अंशुल अंबानी के साथ राजस्थान के पुष्कर में एक मंदिर का दौरा किया और उसी की एक झलक अंबानी परिवार के एक फैन पेज पर शेयर की गई हैं। तस्वीर में टीना अपने बेटे अंशुल के साथ भगवान से आशीर्वाद मांगती नजर आ रही हैं। मां-बेटे की जोड़ी को कुछ अन्य भक्तों के साथ पोज देते देखा गया। हालांकि इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान टीना के एक्सपेंसिव बैग ने खींचा।

टीना अंबानी के टोट बैग की इतनी है कीमत

दरअसल आउटिंग के लिए निकलीं टीना अंबानी हमेशा की तरह प्रिंटेड कुर्ते के साथ मिनिमल मेकअप में नजर आईं। इस लुक को उन्होंने मेसी हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि उनका टोट बैग सबका ध्यान खींचता नजर आया। अंबानी के फैन पेज पर शेयर की गई तस्वीर में, टीना को एक नीले रंग के फुल कढ़ाई किए हुए डायर बुक टोट बैग के साथ देखा गया। बैग के फ्रंट पर क्रिश्चियन डायर पेरिस का साइन भी था। इस शानदार टोट बैग की कीमत 3 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। 

20 फरवरी 2022 को टीना और अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी ने अपनी लेडीलव क्रिशा शाह से शादी की थी। इस शादी में बिजनेस, राजनीतिक और ग्लैमर जगत के दिग्गज शामिल हुए थे। आपको बता दें, 1991 में बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना मुनीम ने अनिल अंबानी से शादी की थी। 1986 में टीना मुनीम की बिजनेस टायकून अनिल अंबानी से पहली मुलाकात हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल ने एक मैरिज फंक्शन में पहली बार टीना को देखा था। उस दौर में टीना बॉलीवुड की बड़ी स्टार थीं और अनिल अंबानी ने अपनी पहली मुलाकात का राज सिमि ग्रेवाल के शो में खोला था।

और पढ़ें -  एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की खूबसूरती का राज, इन 3 सस्ती चीजों में है छुपा

चिपचिपे चेहरे को देख दूर ना भाग जाए बॉयफ्रेंड, उमस भरे मौसम में ऐसे करें मेकअप

PREV

Recommended Stories

No लहंगा No गाउन, सगाई पर सूट को 6 एक्सपेंसिव तरीके से पहनें
Salwar Suit: रुबीना दिलैक सा दिलदार लुक ! चुनें 7 सलवार सूट