Tina Ambani Diamond Jewelry: टीना अंबानी के शानदार ज्वेलरी कलेक्शन के बारे में जानें! नीता अंबानी की तरह, टीना अंबानी भी शाही गहनों की शौकीन हैं। उनके खूबसूरत हीरे और एमराल्ड के चोकर और रानीहार डिजाइनों को देखें।
Ambani Family Jewellery Collection: जब बात लग्जरी और बेशकीमती ज्वेलरी की आती है तो हर किसी के जहन में नीता अंबानी (Nita Ambani) का नाम आता है। उनके फैशन के आगे बहुओं से लेकर बेटी तक मात खा जाती हैं। उनका ज्वेलरी कलेक्शन देश ही नहीं दुनिया में सुर्खियां बंटोरता है लेकिन क्या आप जानते हैं नीता अंबानी की देवरानी टीना अंबानी भी शाही ज्वेलरी की शौकीन हैं उनके पास भी एक से बढ़कर महंगे पन्ना-डायमंड के नेकलेस हैं। जिनकी कीमत करोड़ों में हैं।
टीना अंबानी जूलरी (Tina Ambani Jewellery)
टीना अंबानी के पास एक से बढ़कर डायमंड ज्वेलरी है। वह भी जेठानी नीता अंबानी की तरह हीरे की जेवरात पसंद करती हैं। फोटो में उन्होंने ग्रीन चंदेरी सिल्क साड़ी (Chanderi Silk Saree) के साथ एमराल्ड और डायमंड का चोकर नेकलेस पहना है। जो बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे सेट की कीमत लाखों-करोड़ों में होगी। खैर, इसे खरीदना तो मुश्किल है हालांकि आप आर्टिफिश्यिल पैटर्न पर इसे खरीदकर खूबसूरत दिख सकती हैं।
ये भी पढ़ें- इम्यूनिटी बढ़ाने का गजब है ये देशी नुस्खा, ऐसे इस्तेमाल करें लहसुन-प्याज पानी
डबल लेयर डायमंड सेट में टीना अंबानी (Tina Ambani Diamond Necklace)
टीना अंबानी तस्वीर में नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) के साथ नजर आ रही हैं। वह ज्वेलरी के मामले में श्लोका को भी पीछे छोड़ रही हैं। टीना ने डबल लेयर पर डायमंड रानीहार पहना है। जहां पहली लेयर में हीरों के बीच में बड़ा सा एमराल्ड लगा है। इसे खरीदना सपने जैसा है पर बजट में इस तरह के ड्यूप खरीदें जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- चुकंदर का जूस: सेहत का खजाना या खतरा? जानें किसे करना चाहिए परहेज
मल्टीलेयर हीरे का हार (Multi layer diamond necklace)
टीना अंबानी ने फोटो में दो अलग-अलग हार पहने हैं। जहां पहली तस्वीर में वह चोकर डायमंड नेकलेस के साथ लड़ी वाला महारानी हार पहनें नजर आ रही हैं तो दूसरे में उन्होंने ट्रिपल चेन पर लेयर वाला महारानी कैरी किया है।
ये भी पढ़ें- जवानी में ही हो जाएगी बुढ़ापे वाली बीमारी, सुबह भूलकर भी न करें 4 गलतियां