चाहिए Long Lasting Makeup? तो करें इन 5 चीजों को फॉलो

सार

मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए प्राइमर, वाटर प्रूफ प्रोडक्ट्स, सेटिंग पाउडर और स्प्रे का इस्तेमाल करें। ज्यादा लेयर्स लगाने से बचें और नो मेकअप लुक अपनाएं।

लाइफस्टाइल डेस्क. ऑफिस हो या पार्टी हर कोई चाहता है कि मेकअप सबसे सुंदर और आकर्षक हो, लेकिन कभी-कभी लोग परेशान हो जाते हैं, क्योंकि उनके चेहरे पर पैच नजर आने लगते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि स्किन से मेकअप हटने लगता है। इस वजह से आपको मेकअप का सही चुनाव करना चाहिए, जो आपकी खूबसूरती तो निखारें और आपका फेस ताजगी से भरा हुआ लगे। अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रहे, तो आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

प्राइमर का इस्तेमाल करें
अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, तो आप मेकअप करने से पहले चेहरे पर प्राइमर जरूर लगाएं। यह आपके मेकअप के बेस को स्मूथ बनाने में मदद करता है और उसे लंबे समय तक टिकने में मदद करेगा।

Latest Videos

बालों का तेल लग गया है तकिया में? ईजी 3 टिप्स चमका देंगी पिलो नया जैसा

वाटर प्रूफ मेकअप
अगर आप वाटर प्रूफ मेकअप करती हैं, तो यह मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करेगा। खासकर काजल, मस्कारा और लिपस्टिक जैसे प्रोडक्ट्स वाटर प्रूफ होने चाहिए, तो यह जल्द हटेगा नहीं।

सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल
मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए आप सेटिंग पाउडर का यूज करें। इसे लगाने से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और चेहरे पर ताजगी बनी रहेगी। वहीं इससे पूरा मेकअप लुक अच्छा दिखने लगता है।

दिल नहीं देगा दगा! 6 जबरदस्त Foods हार्ट को बनाते हैं मजबूत

सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल
अगर आप मेकअप को लंबे समय तक टिकाना चाहते हैं, तो आप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें। इसे मेकअप लगाने के बाद चेहरे पर स्प्रे कर लें। इससे मेकअप अच्छे से सेट हो जाएगा। साथ ही, आपका लुक काफी खूबसूरत लगने लगेगा।

ज्यादा लेयर्स न लगाएं
मेकअप को लंबे समय तक टिकाना है, तो आप चेहरे पर ज्यादा लेयर्स न लगाएं। मेकअप प्रोडक्ट्स को कम लगाने से आप नो मेकअप लुक अपना सकते हैं, और ऐसा करने से यह लंबे समय तक टिकेगा भी।

और पढ़ें..

World Cancer Day 2025: फेफड़ों का कैंसर कितना खतरनाक? जानें बचाव और उपाय

Share this article
click me!

Latest Videos

Uttar Pradesh के इस हिस्से में तैयार हो रहे Amrit Bharat Stations, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
Bihar Assembly Election: Congress-RJD के बीच हुई बैठक, चुनाव को लेकर रहने वाली है ये रणनीति