Rakshabandhan Gift Ideas: रक्षाबंधन में कौन से राखी गिफ्ट ट्रेंड में हैं छाए?

Published : Jul 31, 2025, 06:08 PM IST
Trending gift ideas for Rakshabandhan

सार

Rakshabandhan Trending gift: रक्षाबंधन पर बहन के लिए खास गिफ्ट ढूंढ रहे हैं? मेकअप प्रोडक्ट्स से लेकर ज्वेलरी तक आप हजार रु के अंदर बजट में खरीदकर बहन को खुश कर सकते हैं। 

लाइफस्टाइल डेस्क: रक्षाबंधन में बहन को यादगार गिफ्ट देना चाहते हैं, तो यूं ही उसे कुछ ना खरीदकर दें। आपको ऑनलाइन ट्रेंडी गिफ्ट आईडिया के बारे में जानकर गिफ्ट खरीदना चाहिए। मार्केट से लेकर ऑनलाइन तक हजार रुपए के अंदर एक से बढ़कर एक गिफ्ट ऑप्शन मौजूद हैं। आप अपनी बहन को सिरेमिक कप से लगाकर एक्रेलिक लाइट लैंप तक गिफ्ट कर सकते हैं। आपको ऑनलाइन ऐसे कई गिफ्ट्स मिल जाएंगे, जिनमें आपकी बहन की पसंद भी शामिल हो। आईए जानते हैं कि रक्षाबंधन में कौन-से गिफ्ट्स ट्रेंड में चल रहे हैं, जिसे खरीद कर आप अपनी बहन के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।

एक्रेलिक एलई़डी लाइट्स क्यों गिफ्ट के लिए बेस्ट?

ऑप्टिमाइज्ड लेटर ब्लॉक ऐक्रेलिक शीट के साथ ही एम्बेडेड LED बैकलाइटिंग की व्यवस्था होती है। रक्षाबंधन के लिए एक्रेलिक एलई़डी लाइट्स बहन को गिफ्ट करना बेहतर विकल्प है क्योंकि आप बहन का नाम इसमें कस्टमाइज करा सकते हैं। मार्केट में राखी की स्पेशल कोटेशन के साथ ही 800 रु के अंदर एक्रेलिक लाइट्स मिल रही हैं। बिना देरी किए बहन के लिए खास गिफ्ट खरीद लें।

कितने रुपये में मिलेगा सिरेमिक कप? 

अपनी बहन को कम बजट में खुश करने के लिए आप आई लव यू सिस्टर वाले खूबसूरत कप खरीद कर दे सकते हैं। ऐसे कप आराम से आपको ₹300 के अंदर मिल जाएंगे। आप चाहे तो कप के साथ चॉकलेट भी गिफ्ट करें ताकि आपकी बहन दोगुना खुश हो जाए। 

गिफ्ट करें मेकअप बॉक्स 

स्विस ब्यूटी में मेकअप प्रोडक्ट्स में 25% तक ऑफ चल रहा है। आप अन्य वेबसाइट में भी ऑफर्स चेक कर सकते हैं। बहन के लिए कम दाम में मेकअप प्रोडक्ट्स खरीद उन्हें खुश कर दें।

क्या खरीद सकते हैं 1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट?

रक्षाबंधन में अगर बहन को यादगार गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आप एक ग्राम के अंदर गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे ब्रेसलेट में 1 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण ब्रेसलेट का रंग नहीं उड़ाता है। ऐसे ब्रेसलेट को अगर संभाल के रखा जाए, तो इसे सालों साल तक चमक के साथ पहना जा सकता है। आप ऐसे ब्रेसलेट ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं। रक्षाबंधन में ज्वेलरी गिफ्ट खूब ट्रेंड में है।

और पढ़ें: राखी में सूट-साड़ी संग पहनें चांद बाली की फैंसी डिजाइन, भाई कहेगा चांद का टुकड़ा लग रही हो

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं
वेलवेल से कोर्सेट तक: प्लेन लहंगे पर सूट करेंगे ये Top Blouse Designs