Pashmina Shawl Design: पश्मीना शॉल की शानदार डिजाइन, साड़ी-सूट संग ओढ़ पाएं लग्जरी लुक

Published : Oct 06, 2025, 05:03 PM IST
latest pashmina shawl for winter

सार

Modern Pashmina Shawl Trends: सर्दियां आने वाली है और अगर आपने इसकी तैयारी नहीं है, तो हम आपकी कर देते हैं कुछ मदद। यहां हम लाए हैं पश्मीना शॉल की कुछ खूबसूरत डिजाइन जो इस बार बढ़ाएगी आपके साड़ी-सूट की सुंदरता।

Latest pashmina shawl for winter: त्यौहार खत्म होते ही सर्दियों की शुरुआत हो जाएगी और सर्दियों में बिना स्वेटर शॉल के एक दिन निकलना मुश्किल होता है। इस साल सर्दियों से पहले आपकी तैयारी पूरी करवाने के लिए हम लाए हैं पश्मीना शॉल के कुछ लग्जरी पीस, जो आपके साड़ी-सूट ही नहीं दूसरे आउटफिट को देंगे रॉयल लुक। ये पश्मीना शॉल थोड़े हैवी और एक्सपेंसिव है, लेकिन पहनने के बाद आपको बहुत आरामदायक और रॉयल फील होने वाला है, चलिए देखते हैं कुछ डिजाइन।

ट्रेंडी पश्मीना शॉल डिजाइन

ट्रेडिशनल लेकिन मॉर्डन स्टाइल में शॉल की ये डिजाइन हाई क्वालिटी पश्मीना ऊन से तैयार किया है। इस शॉल की सबसे बड़ी खासियत ही ये है कि यह बहुत सॉफ्ट लेकिन गर्माहट देने वाला फैब्रिक से बना है। डार्क ब्लैक कलर के इस शॉल में कश्मीरी कारीगरी हुई है, जिसमें मुख्य रूप से पैस्ले, कैरी और फ्लोरल मोटिफ्स का डिजाइन है, जो पूरे शॉल में बना है। गहरे काले रंग में गुलाबी, हरा, लाल, क्रीम और सुनहरे रंग के शेड्स हैं, जो बेस में डार्क ब्लैक के साथ रॉयल लग रहे हैं। इस शॉल को आप साड़ी, सूट, वेस्टर्न टॉप या ड्रेस के साथ पहन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बकरी की इस नस्ल से 6 साल में बनती है शाही शॉल, लाखों में बेची जाती

सिंपल पश्मीना शॉल

पश्मीना ऊन से तैयार इस खूबसूरत सॉल की बात करें तो इसका बेस कलर हल्की खाकी या हल्के भूरे रंग जैसा है, जो पहनने पर सोबर और क्लासी लुक देता है। इस साड़ी के वर्क की बात करें तो इसमें पारंपरिक जमावर या फुलकारी शैली में बारीक और हैवी कढ़ाई का काम पूरे शॉल में किया गया है। शॉल की डिजाइन की बात करें तो इसमें छोटे-छोटे कलरफुल फूल और बेल बने हैं। शॉल की कढ़ाई में रानी गुलाबी, लाल, हरा, पीला और हल्का नीला रंग का इस्तेमाल किया गया है, जो खाकी बेस के साथ खूबसूरत कंट्रास्ट लुक दे रहा है।

इसे भी पढ़ें- ₹300 का सादा सूट बनेगा लखटकिया, दुपट्टा की जगह डालें 5 पश्मीना शॉल

ब्लैक पश्मीना शॉल

डार्क ब्लैक कलर में शॉल की ये खूबसूरत डिजाइन बहुत ही रॉयल लग रही है, ये भी पश्मीना ऊन से तैयार एक बेहद खूबसूरत शॉल है। बात करें इसके कढ़ा की तो इसमें कश्मीरी हस्तकला की बारीक किनारीदार या पल्ला वर्क किया गया है। पूरी शॉल पर हैवी काम नहीं है, बल्कि बॉर्डर और पल्ले (किनारों) पर बहुत ही खूबसूरत बारीक काम किया गया है। शॉल के बीच के हिस्से को बिना वर्क के प्लेन रखा गया है, जो कि ड्रेप करने पर बहुत अट्रैक्टिव लुक देता है। कढ़ाई में पैस्ले, कैरी डिजाइन और फ्लोरल मोटिफ्स का यूज किया गया है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी