ज्यादातर महिलाओं को रेशमी साड़ियों से खास लगाव होता है। त्योहारों और खास मौकों पर इसे पहनने का अपना ही अलग आकर्षण है। लेकिन कई बार गलती से रेशमी साड़ी पर चाय या कॉफी गिर जाए तो बस, लगता है अब ये साड़ी पहनने लायक नहीं रही। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां, रेशमी साड़ी पर लगे चाय के दाग को आसानी से, वो भी बिना साड़ी को नुकसान पहुंचाए कैसे हटाएं, ये हम इस पोस्ट में जानेंगे।
25
शैंपू और ठंडे पानी का इस्तेमाल
सबसे पहले दाग वाली जगह पर हल्के हाथों से ठंडा पानी डालें। इससे दाग और ज्यादा नहीं फैलेगा। फिर, कपड़े धोने वाले लिक्विड या शैम्पू की कुछ बूँदें दाग पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद, ठंडे पानी में साबुन घोलकर साड़ी को उसमें आधे घंटे के लिए भिगो दें और फिर हल्के हाथों से धो लें। साड़ी को जोर से रगड़ना नहीं चाहिए। इसे आराम से धोएँ। ऐसा करने से रेशमी साड़ी से चाय के दाग आसानी से निकल जाएँगे।
35
सफेद सिरका और ठंडा पानी
एक और तरीका ये है कि एक कप में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और ठंडा पानी लें। इसमें एक साफ कपड़ा भिगोकर दाग पर हल्के हाथों से थपथपाएँ। दाग मिटने तक ऐसा करते रहें। इसके बाद साड़ी को ठंडे पानी में भिगोकर हल्के हाथों से धो लें। इससे दाग आसानी से निकल जाएगा।
अगर साड़ी पर चाय का दाग सूख गया है, तो थोड़ा सा बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और इसे दाग पर लगा दें। फिर एक मुलायम ब्रश या कपड़े से हल्के हाथों से थपथपाएँ। इसके बाद साड़ी को ठंडे पानी में धो लें।
55
सिल्क साड़ी से जुड़ी खास बातें
रेशमी साड़ी पर अगर दाग लग जाए, तो उसे ऐसे ही न छोड़ें। दाग जल्दी हटाने के लिए उसे तुरंत साफ करें।
रेशमी साड़ी के लिए कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। इससे रेशम के रेशे खराब हो सकते हैं और दाग पक्का हो सकता है।
रेशमी साड़ी को जोर से रगड़ना नहीं चाहिए। ऐसा करने से दाग और फैल सकता है। इसलिए इसे हल्के हाथों से थपथपाकर ही साफ करें।