Valentine Week में रोमांस का परफेक्ट प्लान! पार्टनर संग एक्सप्लोर करें 5 प्लेस

वैलेंटाइन वीक में पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप प्लान करें! उदयपुर, मनाली, ऋषिकेश, गोवा और लोनावला जैसी खूबसूरत जगहों पर कम बजट में घूमने का मज़ा लें।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू होगा और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। इस खास दिन आप अपने पार्टनर को किसी रोमांटिक जगह ले जा सकते हैं। इससे आपका वैलेंटाइन वीक यादगार बन जाएगा। भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जहां पर आप कम रेट में अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। वहीं यहां का मौसम भी काफी सुहाना रहेगा, जिससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

इन जगाह पर आप कर सकते हैं ट्रिप प्लान..

Latest Videos

उदयपुर
राजस्थान के उदयपुर को झीलों की नगरी भी कहा जाता है। यहां महल से लेकर काफी खूबसूरत झीलें हैं। साथ ही राजसी बाजार से लेकर स्ट्रीट फूड भी काफी तगड़ा है। इस शहर को आप 3 दिन में आराम से घूम सकते हैं। ऐसे में यह ट्रिप आपकी बजट फ्रेंडली रहेगी।

बजट भी नहीं बिगड़ेगा और वजन भी घटेगा, 10 सबसे सस्ते Food

मनाली
हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली इस समय घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां आपको स्नो एडवेंचर से लेकर नेचर की खूबसूरती भी देखने को मिलेगी। अगर आप पूरा हफ्ता घूमना चाहते हैं, तो मनाली के आस-पास भी घूम सकते हैं।

ऋषिकेश
उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश में घूमने के लिए कई जगह हैं, जैसे लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, आदि। वहीं आप पार्टनर के साथ रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग का भी मजा ले सकते हैं।

40+ के बाद भी आंख नहीं होगी कमजोर, चश्मा से बचने के लिए खाएं 5 Superfoods

गोवा
अगर आपको बीच पसंद है तो आप घूमने के लिए गोवा जा सकते हैं। यह गोवा घूमने का बेस्ट मौसम है। यहां पर आप बाइक रेंट पर लेकर पूरा शहर घूम सकते हैं। साथ ही नाइटलाइफ का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

लोनावला
लोनावाला अक्टूबर से फरवरी तक घूमने के लिए बेस्ट है। इस मौसम में आप लोनावला को बहुत अच्छे से देख सकते हैं। इस जगह को आप कम बजट में आराम से घूम सकती हैं। यहां पर किले, झीलें, गुफाएं, और पार्क सभी कुछ हैं, जहां आपको बहुत अच्छा लगेगा। 

और पढ़ें..

चटखारे लेकर 4 फूड स्ट्रीट फूड खाते हैं अभिषेक बच्चन, नहीं छोड़ते हैं कोई मौका!

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: 'धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं' Jagdambika Pal ने मुसलमानों से क्या कहा...
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Ujjain: महाकाल की शरण में Kumar Vishwas, देखें क्या कहा... #shorts
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान